नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, बीएचयू सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों व राज्य विश्वविद्यालयों में सीयूईटी पीजी के माध्यम से दाखिले की अंतिम तिथि नजदीक है. ऐसे में इन विश्वविद्यालयों में दाखिले के इच्छुक जिन छात्रों ने सीयूईटी पीजी के लिए एनटीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी आवेदन कर लें. एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी में आवेदन की अंतिम समय 10 फरवरी रात 11.50 बजे तक है.
आवेदन करने के लिए सीयूईटी की वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने सीयूईटी पीजी के माध्यम से देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों व कुछ राज्य विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 26 जनवरी रखी थी. इसके बाद अंतिम तिथि सात फरवरी तक बढ़ा दी थी. अब एक बार एनटीए ने अंतिम तिथि को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी पीजी के माध्यम से करीब 14 हजार, जेएनयू में 1500 और डा. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) दो हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिले होते हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. अधिक से अधिक छात्रों को आवेदन करने का मौका मिले इसलिए एनटीए भी कम से कम दो बार आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाता है.
सीयूईटी पीजी का यह है पूरा कार्यक्रम
- आवेदन की अंतिम तिथि और समय 10 फरवरी रात 11.50 बजे
- करेक्शन विंडों खुलने की अंतिम तिथि 13 फरवरी
- प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथियां 11 मार्च से 28 मार्च तक
- परीक्षा के लिए समय एक घंटा 45 मिनट
- सीयूईटी पीजी की प्रॉविजन आंसर की जारी होने की तिथि चार अप्रैल