पटना: बिहार में नीतीश सरकार पौने पांच लाख पदों के लिए जल्द ही वैकेंसी निकालने वाली है. सूत्रों की मानें तो विभिन्न विभागों के खाली पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दरअसल सरकारी आंकड़ों की मानें तो बिहार के कई सराकारी विभागों में करीब पांच लाख पद खाली हैं. इनमें सबसे ज्यादा खाली पद शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में है.
बिहार के 45 विभागों में होगी बहाली : सूत्रों की मानें तो बिहार के 45 विभागों में यह नियुक्तियां होंगी. आंकड़ों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में करीब 65 हजार पद खाली हैं, जबकि शिक्षा विभाग में 2 लाख से अधिक पद रिक्त हैं. इसके बाद गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, खाद्य उपभोग एवं उपभोक्ता संरक्षण, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, श्रम संसाधन विभाग और समाज कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों में भी पद रिक्त हैं.
नीतीश कुमार करेंगे वादा पूरा : दरअसल, लोकसभा चुनाव में अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वे इस वादे को पूरा करेंगे. अपने संबोधन में नीतीश ने कहा था कि साल 2005 से 2020 से 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई, रोजगार दिया गया. इसके बाद हमने 2020 में तय किया था 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे.
''2020 में 10 लाख नौकरी का वादा किया, अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल चुकी है. एक लाख वैकेंसी जल्द आएगी और तीन लाख नौकरियों पर विधानसभा चुनाव से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा. हम आप लोगों से वादा करते है, इसे जल्द ही पूरा करेंगे.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री (26 मई, पटना साहिब)
नौकरी पर जमकर होती रही है राजनीति : बता दें कि बिहार में नौकरी पर जमकर राजनीति होती रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था. उनका कहना था कि गठबंधन की जब सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार दिया गया. हालांकि इसपर नीतीश कुमार का कहना था कि वह हमने दिया है. 2005 से पहले की बात वह कहते दिखाई पड़ते थे. साथ ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की बात भी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
बिहार बिजली विभाग में बंपर नौकरी, 2610 पदों होगी बहाली, जानें कौन कर सकता है आवेदन, इतना मिलेगा वेतन
बिहार में नहीं होगी नौकरी की कमी, CM नीतीश कुमार ने 2133 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र