मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से जून में 19 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. स्नातक व पीजी की बड़ी परीक्षाओं के साथ ही इसमें वोकेशनल की भी परीक्षाएं होनी हैं. लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा केंद्र बनाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया गया है.
जून से शुरू होगी परीक्षाएं: स्नातक सत्र 2021-24 के तृतीय वर्ष की परीक्षा के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 20 मई से होनी थी, जिसे बढ़ाकर 10 जून से कर दिया गया है. वहीं इसका परिणाम 30 जुलाई को घोषित किया जाएगा. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने मार्च 2024 तक होने वाली 68 परीक्षाओं के साथ ही परिणाम की भी संभावित तिथि घोषित की है.
परीक्षा कैलेंडर में हुआ संशोधन: फरवरी में ही विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 का कैलेंडर बनाकर राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया था। इस बीच लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई. पिछले महीने स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा के लिए केंद्र बनाने में अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसको देखते हुए परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया गया है. विवि के अधिकारियों का कहना है कि 5 जिलों के स्टूडेंट्स पीजी विभाग और कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में नामांकित हैं.
4 जून से वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं: बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा और उसी दिन विश्वविद्यालय की ओर से कई परीक्षाएं शुरू की जाएंगी. टीडीसी वोकेशनल के पार्ट 1, 2 और 3 की परीक्षा शुरू होगी. बीबीए-बीसीए के चौथे, 5वें व 6 वें सेमेस्टर की परीक्षा भी 4 जून से ही होगी. इंग्लिश की फाइनल और पीजी डिप्लोमा इन रशियन के साथ एमसीए के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, 5वें व 6 वें सेमेस्टर, पीजीडीसीए के पहले व दूसरे सेमेस्टर, एमबीए के पहले, दूसरे व तीसरे सेमेस्टर और एचजेएमसी के पहले सेमेस्टर की परीक्षा भी ली जाएगी.
जानें कब से है स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा: संशोधित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 22 मई से स्नातक सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी. इसका परिणाम 30 जुलाई तक जारी किया जाएगा. वहीं पीजी सत्र 2022-24 के थर्ड सेमेस्टर और सत्र 2023-25 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 28 मई से तिथि निर्धारित की गई है. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट 5 जुलाई को जारी किया जाएगा, जबकि थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाना है.
पढ़ें-बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एक परीक्षक रोजाना 40 कॉपी ही जांचेंगे, प्रति कॉपी मिलेंगे 30 रुपये