पटना: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. बिहार शिक्षक बहाली फेज 3 की परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक होगी. 10 फरवरी से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. किसी भी वर्ग के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ फेज 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं होगा.
शिक्षक बहाली फेज 3 की तारीख की घोषणा: पटना में बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में करीब एक लाख पदों पर भर्ती होगी. आयोग के मुताबिक, प्राइमरी से लेकर +2 तक की परीक्षा होगी. इस बार एक से 5, नौंवी से 10वीं और 11वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए भर्ती निकाली गई है. साथ ही परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगा.
बीपीएससी चेयरमैन की प्रेस कॉन्फ्रेंस: आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि इस बार भी परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. उन्होंने STET 2024 के अपीयरिंग अभ्यार्थियों के लिए स्पष्ट का दिया है कि उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा तीसरे चरण की परीक्षा में इस बार एक ही पेपर का एग्जाम होगा. ढाई घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें एक भाग में भाषा की परीक्षा होगी, दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन और तीसरे भाग में संबंधित विषय की परीक्षा होगी. भाषा विषय का पेपर क्वालीफाइंग होगा और इसमें 30 नंबर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. भाग 2 में सामान्य अध्ययन से 40 नंबर के 40 सवाल होंगे. और भाग तीन में 80 नंबर के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे.
क्या बोले अतुल प्रसाद?: भाषा विषय में क्वालीफाई करने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा. एक ही प्रश्न पत्र में तीन भाग में प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी, जिस प्रकार दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी. दूसरे चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने को लेकर सवाल पर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसे सिरे से नकार दिया है.
"तीसरे फेज के शिक्षक बहाली के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन होगा, जबकि 7 मार्च से 17 मार्च तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बार किसी भी वर्ग के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. फेज 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं होगा. अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती होगी"- अतुल प्रसाद, चेयरमैन, बीपीएससी
कितने पदों के लिए होगी शिक्षक बहाली?: इस बारे में बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बहाली होगी लेकिन पद की जानकारी नहीं है. हालांकि शिक्षा विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि इस बार लगभग 90000 पदों पर तीसरे चरण की वैकेंसी लाई जा रही है. बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि चुनाव के कारण परीक्षा की तिथि में बदलाव संभव है. जहां तक डोमिसाइल लागू करने की बात है तो इस बारे में निर्णय राज्य सरकार का होगा. वहीं उन्होंने बताया कि अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक बहाली होगी.
ये भी पढ़ें:
BPSC शिक्षक भर्ती में 3 चांस की बाध्यता हटाने की उठी मांग, सिविल सेवा परीक्षा की तरह मिले अवसर