ETV Bharat / education-and-career

बिहार बोर्ड ने कक्षा 9 और 10 के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम किया जारी, 98% नियोजित शिक्षक हुए सफल - Bihar Niyojit Shikshak

Bihar Niyojit Shikshak : पहले तो आज पटना हाईकोर्ट से नियोजित शिक्षकों को राहत मिली. वहीं रात होते-होते शिक्षा विभाग ने खुशखबरी सुना दी. कक्षा 9 और 10 के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 9:35 PM IST

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज यानी मंगलवार को राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है. 17 विषयों में 98 प्रतिशत शिक्षक सफल हुए हैं. कक्षा 9 और 10 के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में 20,842 शिक्षक सम्मिलित हुए. जिसमें 20354 सफल रहे हैं और 488 शिक्षक असफल हुए हैं. कुल 98 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं.

कैसे देखें रिजल्ट? : रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन दबाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए संबंधित शिक्षकों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किए जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग के बाद अलग से विभाग की ओर से शिक्षकों का विद्यालय आवंटन होगा. वहीं जो शिक्षक असफल रहे हैं वह दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर सफल हो सकते हैं.

कक्षा 9 और 10 के लिए इन 17 विषयों में जानिए किस विषय में कितने शिक्षक शामिल हुए कितने सफल हुए :-

  1. बांग्ला में दो शिक्षक शामिल हुए, दोनों उत्तीर्ण हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा
  2. नृत्य में 21 शिक्षक सम्मिलित हुए, सभी 21 उत्तीर्ण हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा
  3. अर्थशास्त्र में 443 शिक्षकों में 432 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.52% रहा
  4. अंग्रेजी में 1128 शिक्षकों में 1104 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.87% रहा.
  5. ललित कला में 168 शिक्षकों में सभी 168 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  6. हिंदी में 1445 शिक्षकों में 1417 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.06% रहा.
  7. गृह विज्ञान में 69 शिक्षकों में 65 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 94.20% रहा.
  8. लाइब्रेरियन में 1438 शिक्षकों में 1278 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 88.87% रहा.
  9. मैथिली में 126 शिक्षकों में 121 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 96.03% रहा.
  10. गणित में 2982 शिक्षकों में 2943 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.6 9% रहा.
  11. संगीत में 1071 शिक्षकों में 1045 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.57% रहा.
  12. पर्शियन में 7 शिक्षकों में 6 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 85.71% रहा.
  13. शारीरिक शिक्षा में 1332 शिक्षकों में 1302 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.75% रहा.
  14. संस्कृत में 1237 शिक्षकों में 123 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.87% रहा.
  15. विज्ञान में 2786 शिक्षकों में 2760 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 99.07% रहा.
  16. सामाजिक विज्ञान में 5987 शिक्षकों में 5941 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 99.23% रहा.
  17. उर्दू में 600 शिक्षकों में 526 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 87.67% रहा.

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज यानी मंगलवार को राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है. 17 विषयों में 98 प्रतिशत शिक्षक सफल हुए हैं. कक्षा 9 और 10 के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में 20,842 शिक्षक सम्मिलित हुए. जिसमें 20354 सफल रहे हैं और 488 शिक्षक असफल हुए हैं. कुल 98 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं.

कैसे देखें रिजल्ट? : रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन दबाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए संबंधित शिक्षकों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किए जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग के बाद अलग से विभाग की ओर से शिक्षकों का विद्यालय आवंटन होगा. वहीं जो शिक्षक असफल रहे हैं वह दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर सफल हो सकते हैं.

कक्षा 9 और 10 के लिए इन 17 विषयों में जानिए किस विषय में कितने शिक्षक शामिल हुए कितने सफल हुए :-

  1. बांग्ला में दो शिक्षक शामिल हुए, दोनों उत्तीर्ण हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा
  2. नृत्य में 21 शिक्षक सम्मिलित हुए, सभी 21 उत्तीर्ण हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा
  3. अर्थशास्त्र में 443 शिक्षकों में 432 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.52% रहा
  4. अंग्रेजी में 1128 शिक्षकों में 1104 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.87% रहा.
  5. ललित कला में 168 शिक्षकों में सभी 168 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  6. हिंदी में 1445 शिक्षकों में 1417 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.06% रहा.
  7. गृह विज्ञान में 69 शिक्षकों में 65 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 94.20% रहा.
  8. लाइब्रेरियन में 1438 शिक्षकों में 1278 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 88.87% रहा.
  9. मैथिली में 126 शिक्षकों में 121 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 96.03% रहा.
  10. गणित में 2982 शिक्षकों में 2943 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.6 9% रहा.
  11. संगीत में 1071 शिक्षकों में 1045 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.57% रहा.
  12. पर्शियन में 7 शिक्षकों में 6 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 85.71% रहा.
  13. शारीरिक शिक्षा में 1332 शिक्षकों में 1302 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.75% रहा.
  14. संस्कृत में 1237 शिक्षकों में 123 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.87% रहा.
  15. विज्ञान में 2786 शिक्षकों में 2760 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 99.07% रहा.
  16. सामाजिक विज्ञान में 5987 शिक्षकों में 5941 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 99.23% रहा.
  17. उर्दू में 600 शिक्षकों में 526 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 87.67% रहा.

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 6 से 8 के लिए सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 96.10 प्रतिशत नियोजित शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak

नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 93.39% शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak

बिहार के नियोजित शिक्षकों को HC से बड़ी राहत, सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर नहीं जाएगी नौकरी - bihar niyojit shikshak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.