पटना: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम की घोषणा आज शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया है. इंटर की परीक्षा 2024 में इस बार 87.21 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. बिहार बोर्ड ने पूरी प्रक्रिया को काफी कम समय में पूरा किया है. प्रक्रिया केवल 40 दिन में कंप्लीट की गई है.
कौन बना बिहार का टॉपर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विज्ञान संकाय में इंटर कॉलेज के बड़हरिया सिवान के मृत्युंजय कुमार राज्य में सर्वोच्च टॉपर रहे. उन्होंने 481 अंकों के साथ 96.2 प्रतिशत प्राप्त किया है. वहीं आर्ट्स में 86.15% परीक्षार्थी सफल, वाणिज्य में 94.88% परीक्षार्थी हुए सफल, विज्ञान में 87.8% परीक्षार्थी सफल, तीनों स्ट्रीम में 87.21% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
ये बनें बिहार के टॉपर्स: कॉमर्स में सूची प्रिया कुमारी महात्मा गांधी आदर्श विद्यालय भवन विकास शेखपुरा छात्र है 478 अंक अंक प्राप्त कर 95.6% के साथ पूरे राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है जो कल 95.5% है. विज्ञान में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर 96.2% लाकर पूरे राज्य में टॉपर बनें. आर्ट्स संकाय में तुषार कुमार कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र 482 अंक प्राप्त कर 96.4 परसेंट लाकर टॉपर रहे हैं. इस वर्ष का पासिंग परसेंट पिछले वर्षों की तुलना में सबसे बेहतर रहा है. विज्ञान संकाय में टॉप फाइव में 11 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है.
डॉक्यूमेंट पर कंपार्टमेंटल का नहीं होगा जिक्र: इंटरमीडिएट में छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 88.84% है, छात्रों का 85.69% है. वहीं अप्रैल महीना में कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा, 28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन फार्म 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. मई महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी और विशेष परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी. विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट पर कंपार्टमेंटल का जिक्र नहीं होगा.
बिहार बोर्ड का 6 साल का रिकॉर्ड बरकरार: पूरे देश में बिहार बोर्ड का रिकॉर्ड बरकरार है. पहले परीक्षा आयोजित करने और परिणाम जारी करने का रिकॉर्ड इस साल भी बरकरार रहा. 1 से 12 फरवरी 2024 के बीच इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी. पूरी प्रक्रिया 40 दिनों में खत्म कर रिजल्ट जारी कर बिहार ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. वहीं 2023 में इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी जबकि परिणाम 21 मार्च को घोषित कर दिए गए थे. वहीं 2022 में इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी जबकि परिणाम 16 मार्च को घोषित कर दिए गए थे. इंटर की परीक्षा साल 2021 में 1 से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी और परिणाम 26 मार्च को घोषित किए गए. 2020 की बात करें तो 3 फरवरी से 13 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की गई और 24 मार्च को परिणाम जारी किए थे. 6 फरवरी से 16 फरवरी 2019 को इंटर की परीक्षा हुई थी और परिणाम 30 मार्च को घोषित किया गया.
पुरस्कृत होंगे टॉपर: तीनों संकाय में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को 100000 रुपये नगद, एक लैपटॉप और एक किंडल ईबुक रीडर पुरस्कार स्वरूप भेंट किया जाएगा. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 75000 रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ईबुक रीडर दिया जाएगा. तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 50000 रुपये नगद एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाएगा. वही चौथा पांचवा और छठा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 15000 रुपये नगद और एक लैपटॉप बिहार सरकार की ओर से दिया जाएगा.
13 लाख परीक्षार्थियों ने दिया था एग्जाम: बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था. अब उनका रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार बोर्ड बीते कई सालों से देश भर में सबसे पहले इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिमाण घोषित करता आ रहा है. इस बार भी ये रिकॉर्ड कायम है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट onlinebseb.in.result-php.co/inter, secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com के वेबसाइट पर देख सकते हैं.