भोपाल। IIT इंदौर के उज्जैन सैटेलाइट परिसर को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है. IIT इंदौर द्वारा उज्जैन में सैटेलाइट परिसर स्थापित करने की परियोजना को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली में उनके निवास पर भेंट कर शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की.
क्या है परियोजना
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर द्वारा उज्जैन में सैटेलाइट परिसर स्थापित करने की परियोजना तैयार कर वर्ष 2023 में शिक्षा मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेजी गई थी. मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन सैटेलाइट परिसर एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिससे पूरे भारत और विशेष रूप से मध्य प्रदेश के छात्रों, शिक्षकों और औद्योगिक कर्मियों को लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री प्रधान ने उज्जैन के सैटेलाइट परिसर को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है.
सीएम ने केन्द्रीय मंत्री को दी जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को जानकारी दी कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली द्वारा मध्य प्रदेश में चार फ्यूचर स्किल कोर्स चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, भोपाल में ऑगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी (AR/VR), जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इंटरनेट आफ थिंग्स (IoT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तथा उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्लाकचैन कोर्स स्थापित किए गए हैं. जो कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की संकल्प योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं.प्रत्येक कोर्स में राज्य के एक हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: |
एमपी में बनेगा स्वतंत्रता सेनानी का स्मारक
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधान ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को उड़ीसा के महान स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्रता सेनानी के बारे में अवगत कराया. जिन्होंने असीरगढ़ किले के कारावास में लगभग 35 साल से अधिक समय गुजारा था. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही असीरगढ़ किले में स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साईं की प्रतिमा स्थापित कर उनके सम्मान में स्मारक बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस स्मारक से मध्य प्रदेश और उड़ीसा राज्य के सांस्कृतिक संबंध मधुर और प्रगाढ़ होंगे.