श्रीनगर: शिक्षकों की प्रेरणा, मार्गदर्शन और अपने कठिन परिश्रम के बलबूते पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड (एनआईटीयूके) के छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2023 में भी परचम लहराया है. एनआईटी के छात्रों की सफलता से पूरे संस्थान के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है.
एनआईटीयूके से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाली छात्रा ऐश्वर्यम प्रजापति ने इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 10वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा चार अन्य छात्रों विपिन दुबे, (बीटेक, सिविल इंजीनियरिंग, रैंक-238), देवव्रत जोशी (बीटेक, सिविल इंजीनियरिंग,रैंक-334 ), आदित्य दोहर, (बीटेक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रैंक 603) और आयुष जायसवाल (बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग रैंक-707) ने सफलता हासिल करके अपना और संस्थान का नाम रोशन किया है.
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सफल छात्रों से बातचीत की और उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि पूरे एनआईटी परिवार की तरफ से सभी चयनित छात्रों और उनके परिजनों को बहुत बहुत बधाइयां. मैं सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल और गौरवशाली भविष्य की कामना करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में चयन एक बड़ी कामयाबी है. चयनित उम्मीदवारों की सार्वजनिक सेवा में आशाजनक करियर की शुरुआत के साथ देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. मुझे विश्वास है कि सभी चयनित छात्र समस्त चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे और भारत को आत्मनिर्भर और विकसित देश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
ये भी पढ़ें:
हल्द्वानी के तनुज पाठक ने UPSC एग्जाम में हासिल की 72वीं रैंक, पूरा हुआ अफसर बनने का सपना