नई दिल्ली: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक नया फीचर पेश किया है. इससे ग्राहक अपने खाने के ऑर्डर को दो दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं. यह सेवा वर्तमान में कई प्रमुख भारतीय शहरों में उपलब्ध है, जो कंपनी की पेशकशों में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी को दिखाती है. जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फीचर के लॉन्च की घोषणा की. बता दें कि गोयल के अनुसार, यह सेवा शुरू में दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में लगभग 13,000 रेस्तरां में 1,000 रुपये से अधिक के ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.
जोमैटो सीईओ ने नए सर्विस पर क्या कहा?
दीपिंदर गोयल ने कहा कि अपडेट: अब आप जोमैटो पर ऑर्डर शेड्यूल कर सकते हैं. 2 दिन पहले तक ऑर्डर देकर अपने खाने की योजना बेहतर बनाएं और हम सही समय पर डिलीवरी करेंगे. फिलहाल, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में करीब 13,000 आउटलेट्स पर 1,000 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर के लिए शेड्यूलिंग उपलब्ध है.
Update: you can now schedule orders on Zomato.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) August 24, 2024
Plan your meals better by placing an order up to 2 days in advance, and we’ll deliver right on time. For now, scheduling is available for orders above ₹1,000, at around 13,000 outlets across Delhi NCR, Bengaluru, Mumbai,… pic.twitter.com/LZGeNn1zZI
साथ ही सीईओ ने इस सुविधा का विस्तार करने की योजना का भी संकेत दिया, उन्होंने बताया कि यह सभी ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी, चाहे उसका मूल्य कुछ भी हो. इसके अलावा जोमैटो का लक्ष्य भविष्य में भाग लेने वाले रेस्तरां और शहरों की संख्या बढ़ाना है.
जोमैटो लीजेंड्स इंटरसिटी डिलीवरी सर्विस बंद
बता दें कि यह नया शेड्यूलिंग विकल्प जोमैटो द्वारा अपनी लीजेंड्स इंटरसिटी डिलीवरी सेवा बंद करने के कुछ समय बाद आया है. ऑर्डर शेड्यूलिंग की शुरुआत कंपीटेटिव फूड डिस्ट्रीब्यूशन बाजार में अपनी सेवा पेशकशों को नया रूप देने और बेहतर बनाने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों को दिखाती है.