मुंबई: भारत की तीसरी प्रमुख टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहा है. कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंजों को सूचित किया है. आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एंकर निवेशक ऑफर को 16 अप्रैल को मंजूरी दी जाएगी.
एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) को अपनाने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है. वोडाफोन आइडिया 15 अप्रैल से ऑफर के समापन तक रोड शो में भी भाग लेगा और निवेशकों/विश्लेषकों के साथ बातचीत करेगा.
एफपीओ क्या है?
फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर एक ऐसा प्रॉसेस है जिसके द्वारा एक कंपनी, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट है, निवेशकों या मौजूदा शेयरधारकों, आम तौर पर प्रमोटरों को नए शेयर जारी करती है. बता दें कि कंपनी शेयरों के इश्यू के जरिए अधिक फंड जुटाती है. आपको बता दें कि 20,000 करोड़ रुपये के इक्विटी फंड जुटाने के अलावा, वोडाफोन आइडिया बैंकों के साथ डेट फंडिंग के लिए भी बातचीत कर रही है, जिससे इक्विटी और डेट के संयोजन के रूप में कुल फंड जुटाकर 45,000 करोड़ रुपये हो जाएगा.
इससे पहले 15,000 करोड़ रुपये की एफपीओ जारी करने वाली यस बैंक अब तक की सबसे बड़ी शेयर ब्रिकी रही है. वहीं, पिछले साल (2023) जजनवरी में गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लाने वाली थी, लेकिन हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद कंपनी ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था.