हैदराबादः पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस बार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट में केंद्र सरकार की ओर से आंध्र प्रदेश व बिहार के लिए कई मेगा प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी है. इनमें कई एक्सप्रेस हाइवे, पावर प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रीयल हब की घोषणा की गई है.
Infrastructure
— PIB India (@PIB_India) July 23, 2024
🔸 Industrial node at Gaya on Amritsar Kolkata Industrial Corridor to be developed
🔸 Road connectivity projects to be developed at the cost of ₹ 26,000 Cr #UnionBudget2024 #BudgetForViksitBharat #Budget2024 pic.twitter.com/qni3ACPMbX
भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया पावर प्रोजेक्ट लगेगा. इसके लिए 21,400 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान
Union Budget 2024-25 proposes:
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 23, 2024
✅ Investment-ready “plug and play” industrial parks to be developed in or near 100 cities
✅ 12 industrial parks sanctioned under National Industrial Corridor Development Programme #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/tRNt2SK8nC
राज्य में नये एयर पोर्ट, मेडिकल कॉलेज व खेल से जुड़े आधारभूत संरचना के लिए विशेष बजट
केंद्रीय बजट 2024-25 के प्रस्ताव:
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 23, 2024
👉 विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर को विश्व स्तरीय तीर्थ और #पर्यटन स्थलों में बदला जाएगा
👉 राजगीर का व्यापक विकास किया जाएगा
👉 नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा; नालंदा विश्वविद्यालय को उसके गौरवशाली… pic.twitter.com/m1VW9tD6xS
बिहार में सड़कों के आधारभूत संरचानाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
- पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस हाइवे
- बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस हाइवे
- बोधगया-राजगीर वैशाली व दरभंगा एक्सप्रेस हाइवे
- बक्सर में गंगा नदी पर टू लेन का एक पुल का निर्माण
- गया स्थित विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकास
- राजगीर को पर्यटन स्थल के रूप में समग्र विकास के लिए स्पेशल पैकेज
- बिहार में बाढ़ से समाधान व सिंचाई के लिए नदियों को जोड़ना व अन्य परियोजना को स्वीकृति
- कोसी नदी से जुड़े सिंचाई परियोजना के लिए विशेष प्रावधान
Union Budget 2024-25 proposes:
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 23, 2024
👉Vishnupad Temple Corridor & Mahabodhi Temple corridor to be transformed into world class pilgrim & #tourist destinations
👉Rajgir to be comprehensively developed
👉Nalanda to be developed as a tourist centre; Nalanda University to be revived… pic.twitter.com/slu07Vs5AX
आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ का विशेष वित्तीय प्रावधान
- आंध्रप्रदेश की राजधानी के विकास के लिए 15000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता
- गोदावरी नदी पर बनी पोवरम परियोजना के लिए विशेष आर्थिक सहयोग
- आंध्रप्रदेश के रायलसीमा में पड़ने वाले पिछड़े जिलों के विकास के लिए विशेष फंड
- आंध्र प्रदेश में 2 इंडस्ट्रियल कॉरिडोरः विशाखापतन्नम-चेन्नई इंडस्ट्रियल व हैदराबाद-बेंगलुरु कॉरिडोर तैयार किया जाएगा.
- हाईवे, सड़क, पावर प्रोजेक्ट्स, सिंचाई व जलापूर्ति प्रोजेक्ट्स