ETV Bharat / business

20,000 रुपये की सैलरी में भी कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट, बस इन 7 टिप्स को करें फॉलो - Tips To Invest In SIP

जब किसी की सैलरी कम होती है, तो उसके लिए बचत करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पैसों का मैनेजमेंट करना नहीं आता है. यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप हर माह पैसे बचा सकते हैं और उसे निवेश भी कर सकते हैं.

Savings in low salary
कम सैलरी में बचत (फोटो - Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 5:10 PM IST

हैदराबाद: आज के समय में अगर पैसों की कोई इमजेंसी पड़ जाती है, तो बहुत से लोगों के लिए उनकी सेविंग ही उनका सहारा बनती है. बहुत से लोगों और खासकर युवाओं की समस्या होती है कि उनकी सैलरी कम होती है, जिसके चलते वह सेविंग नहीं कर पाते हैं. तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, कि अगर आपकी सैलरी 20,000 रुपये है, तब भी आप अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सेविंग कर सकते हैं.

  1. सैलरी आने से पहले बनाए मंथली बजट: मंथली बजट बनाने से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है, जिसके बाद आप इस खर्च को नियंत्रित कर सकते हैं. इससे आपको अपने मासिक वेतन से कुछ पैसे बचाने में मदद मिलेगी.
  2. ज्यादा ब्याज दर वाले कर्ज चुकाने का प्रयास: अगर आपने कोई कर्ज लिया है और उसकी ब्याज दर ज्यादा है, तो उसे जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करना चाहिए. अगर आपके को कर्ज नहीं लिया है तो इसे लेने से बचना चाहिए.
  3. मासिक खर्चों में कटौती: आप अपने मासिक खर्चों को प्लानिंग के तहत कम करने सकते हैं, जैसे खर्च कम करना, क्रेडिट कार्ड खर्च, बिजली, मोबाइल रिचार्ज, मनोरंजन खर्च, बाहर खाना-पीना, समझदारी से किराने की खरीददारी, ट्रैवल आदि. हर खर्च में कुछ पैसे बचाने की कोशिश कर आप एक बड़ा अमाउंट बचा सकते हैं.
  4. बचत को अपने पास न रखें: इतना सब करके अगर आपने पैसे बचाए हैं, तो अब इसे अपने पास मत रखिए. इसका सही इस्तेमाल है निवेश करना. अगर आप सिर्फ बचत कर रहे हैं और निवेश नहीं कर रहे हैं, तो आपका पैसा समय के साथ अपना मूल्य खो रहा है. इसलिए निवेश करना बहुत ही जरूरी है, जिससे आपके पैसे में बढ़त होती रहेगी.
  5. समझदारी से किराने की खरीदारी: हर माह किराने की खरीददारी बेहद जरूरी है, लेकिन किराने की खरीदारी में भी पैसे बचाने के कई तरीके अपनाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए कि थोक में खरीदारी करना, ताकि प्रति यूनिट लागत कम हो सके. दूसरा तरीका शॉपिंग कार्ड लेना हो सकता है, जिससे हर महीने किराने की खरीदारी पर छूट मिलती है.
  6. सेल के दौरान खरीदारी: ये तो साफ है कि अगर आप सेल में कोई खरीदारी करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको पैसे बचाने में मदद मिलेगी. दीवाली या अन्य समय पर लगने वाली सेल में कपड़ों और अन्य सामानों की खरीद पर आप भारी छूट पा सकते हैं.
  7. इम्पल्सिव खरीदारी से बचें: इम्पल्सिव खरीदारी का मतलब यह है कि जब आप कोई सामान या सर्विस बिना किसी योजना के खरीदते हैं. तो अगर आपकी सैलरी छोटी है, तो आपको इम्पल्सिव खरीदारी से बचना चाहिए. इससे अनावश्यक खर्च बढ़ेगा और आप ऐसी चीजें खरीद लेंगे जो महत्वपूर्ण नहीं हैं.

हैदराबाद: आज के समय में अगर पैसों की कोई इमजेंसी पड़ जाती है, तो बहुत से लोगों के लिए उनकी सेविंग ही उनका सहारा बनती है. बहुत से लोगों और खासकर युवाओं की समस्या होती है कि उनकी सैलरी कम होती है, जिसके चलते वह सेविंग नहीं कर पाते हैं. तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, कि अगर आपकी सैलरी 20,000 रुपये है, तब भी आप अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सेविंग कर सकते हैं.

  1. सैलरी आने से पहले बनाए मंथली बजट: मंथली बजट बनाने से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है, जिसके बाद आप इस खर्च को नियंत्रित कर सकते हैं. इससे आपको अपने मासिक वेतन से कुछ पैसे बचाने में मदद मिलेगी.
  2. ज्यादा ब्याज दर वाले कर्ज चुकाने का प्रयास: अगर आपने कोई कर्ज लिया है और उसकी ब्याज दर ज्यादा है, तो उसे जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करना चाहिए. अगर आपके को कर्ज नहीं लिया है तो इसे लेने से बचना चाहिए.
  3. मासिक खर्चों में कटौती: आप अपने मासिक खर्चों को प्लानिंग के तहत कम करने सकते हैं, जैसे खर्च कम करना, क्रेडिट कार्ड खर्च, बिजली, मोबाइल रिचार्ज, मनोरंजन खर्च, बाहर खाना-पीना, समझदारी से किराने की खरीददारी, ट्रैवल आदि. हर खर्च में कुछ पैसे बचाने की कोशिश कर आप एक बड़ा अमाउंट बचा सकते हैं.
  4. बचत को अपने पास न रखें: इतना सब करके अगर आपने पैसे बचाए हैं, तो अब इसे अपने पास मत रखिए. इसका सही इस्तेमाल है निवेश करना. अगर आप सिर्फ बचत कर रहे हैं और निवेश नहीं कर रहे हैं, तो आपका पैसा समय के साथ अपना मूल्य खो रहा है. इसलिए निवेश करना बहुत ही जरूरी है, जिससे आपके पैसे में बढ़त होती रहेगी.
  5. समझदारी से किराने की खरीदारी: हर माह किराने की खरीददारी बेहद जरूरी है, लेकिन किराने की खरीदारी में भी पैसे बचाने के कई तरीके अपनाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए कि थोक में खरीदारी करना, ताकि प्रति यूनिट लागत कम हो सके. दूसरा तरीका शॉपिंग कार्ड लेना हो सकता है, जिससे हर महीने किराने की खरीदारी पर छूट मिलती है.
  6. सेल के दौरान खरीदारी: ये तो साफ है कि अगर आप सेल में कोई खरीदारी करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको पैसे बचाने में मदद मिलेगी. दीवाली या अन्य समय पर लगने वाली सेल में कपड़ों और अन्य सामानों की खरीद पर आप भारी छूट पा सकते हैं.
  7. इम्पल्सिव खरीदारी से बचें: इम्पल्सिव खरीदारी का मतलब यह है कि जब आप कोई सामान या सर्विस बिना किसी योजना के खरीदते हैं. तो अगर आपकी सैलरी छोटी है, तो आपको इम्पल्सिव खरीदारी से बचना चाहिए. इससे अनावश्यक खर्च बढ़ेगा और आप ऐसी चीजें खरीद लेंगे जो महत्वपूर्ण नहीं हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.