ETV Bharat / business

टेक महिंद्रा के शेयरों में लगा अपर सर्किट, इतने फीसदी का आया उछाल - Tech Mahindra Share - TECH MAHINDRA SHARE

Tech Mahindra- कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन टेक महिंद्रा के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. टेक महिंद्रा ने वित्तीय वर्ष 2026-27 (FY27) के लिए अपने दृष्टिकोण की घोषणा की है, जिसके बाद कंपनी शेयरों में तेजी आई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 11:14 AM IST

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन टेक महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर आज 8.83 फीसदी की उछाल के साथ 1,295.45 रुपये पर कारोबार कर रहे. वहीं, इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर 13 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,344.95 रुपये पर पहुंच गए.

बता दें कि मैनेजमेंट ने वित्तीय वर्ष 2026-27 (FY27) के लिए अपने दृष्टिकोण की घोषणा की है. इसमें राजस्व वृद्धि में प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने और वित्त वर्ष 27 तक ब्याज और कर (ईबिट) मार्जिन 15 फीसदी से पहले कमाई हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसका लक्ष्य नियोजित पूंजी पर 30 फीसदी से अधिक रिटर्न (आरओसीई) प्रोफाइल का भी है और वित्त वर्ष 2017 तक 85 फीसदी से अधिक फ्री-कैश फ्लो (एफसीएफ) लौटाने की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि FY25 बदलाव का वर्ष होगा जिसके बाद FY26 में स्टेबलाइजेशन होगा और FY27 से मजबूत रिटर्न मिलेगा.

मैनेजमेंट Q1FY25 से साल-दर-साल (YoY) बढ़ोतरी में सुधार को लेकर आश्वस्त है. वित्त वर्ष 25 की दूसरी छमाही में विकास में तेजी आनी चाहिए. वहीं,प्रबंधन FY27 के बाद मार्जिन के मामले में टॉप-3 आईटी सेवा कंपनियों में शामिल होने की इच्छा रखता है.

मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2027 में लक्षित 15 फीसदी ईबीआईटी मार्जिन हासिल करने के लिए विभिन्न मार्जिन लीवर का उपयोग करने की योजना बना रहा है. जिसमें परिचालन पैरामीटर (पिरामिड, सबकॉन, ऑफशोर मिक्स, उपयोग, ओवरहेड्स), उत्पादकता, उच्च मार्जिन व्यवसाय पर ध्यान, डिलीवरी उत्कृष्टता और पोर्टफोलियो के साथ तालमेल शामिल है.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन टेक महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर आज 8.83 फीसदी की उछाल के साथ 1,295.45 रुपये पर कारोबार कर रहे. वहीं, इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर 13 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,344.95 रुपये पर पहुंच गए.

बता दें कि मैनेजमेंट ने वित्तीय वर्ष 2026-27 (FY27) के लिए अपने दृष्टिकोण की घोषणा की है. इसमें राजस्व वृद्धि में प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने और वित्त वर्ष 27 तक ब्याज और कर (ईबिट) मार्जिन 15 फीसदी से पहले कमाई हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसका लक्ष्य नियोजित पूंजी पर 30 फीसदी से अधिक रिटर्न (आरओसीई) प्रोफाइल का भी है और वित्त वर्ष 2017 तक 85 फीसदी से अधिक फ्री-कैश फ्लो (एफसीएफ) लौटाने की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि FY25 बदलाव का वर्ष होगा जिसके बाद FY26 में स्टेबलाइजेशन होगा और FY27 से मजबूत रिटर्न मिलेगा.

मैनेजमेंट Q1FY25 से साल-दर-साल (YoY) बढ़ोतरी में सुधार को लेकर आश्वस्त है. वित्त वर्ष 25 की दूसरी छमाही में विकास में तेजी आनी चाहिए. वहीं,प्रबंधन FY27 के बाद मार्जिन के मामले में टॉप-3 आईटी सेवा कंपनियों में शामिल होने की इच्छा रखता है.

मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2027 में लक्षित 15 फीसदी ईबीआईटी मार्जिन हासिल करने के लिए विभिन्न मार्जिन लीवर का उपयोग करने की योजना बना रहा है. जिसमें परिचालन पैरामीटर (पिरामिड, सबकॉन, ऑफशोर मिक्स, उपयोग, ओवरहेड्स), उत्पादकता, उच्च मार्जिन व्यवसाय पर ध्यान, डिलीवरी उत्कृष्टता और पोर्टफोलियो के साथ तालमेल शामिल है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.