मुंबई: नए फाइनेशिंयल ईयर की शुरूआत के साथ ही शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. बीएसई पर सेंसेक्स 355 अंकों की उछाल के साथ 74,007 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.60 फीसदी के बढ़ेतरी के साथ पर 22,461 कारोबार कर रहा है.
भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार (1 अप्रैल) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले दिन की शुरुआत तेजी के साथ की, जिसमें प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी, इंट्रा-डे ट्रेडों में मजबूत खरीदारी के कारण अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.
इस दौरान टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी निफ्टी पर टॉप गेनर में शामिल है, जबकि आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, एलटीआईमाइंडट्री और नेस्ले घाटे कारोबार कर रहे है.
पिछले कुछ सत्रों में फ्रंटलाइन सूचकांकों में तेजी से पता चलता है कि बाजार अब छोटे और मिड-कैप शेयरों पर बाजार नियामक सेबी की चेतावनी के कारण हुए हालिया सुधार से उबर गया है.
सेंसेक्स 73,651.35 के पिछले बंद के मुकाबले 73,968.62 पर खुला और कारोबार के पहले दो घंटों के भीतर लगभग 0.82 फीसदी बढ़कर 74,254.62 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसी तर्ज पर निफ्टी सूचकांक भी 22,326.90 के पिछले बंद के मुकाबले 22,455 पर खुला और 0.90 फीसदी उछलकर 22,529.95 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.