मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 73,521.86 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 22,370.50 पर ओपन हुआ. एमएंडएम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
बाजार खुलने के साथ एम एंड एम, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एचयूएल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. 13 प्रमुख क्षेत्रों में से, बारह ने सकारात्मक क्षेत्र में दिन का अंत किया, आईटी शेयरों में, जो अमेरिकी ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील हैं, 1.66 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रिकवरी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 649 अंकों की उछाल के साथ 73,636.18 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,394.65 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान टाटा कंज्यूमर, एलटीआईमाइंडट्री, एम एंड एम, टेक महिंद्रा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, बीपीसीएल ने गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
व्यापक सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल सूचकांक शीर्ष क्षेत्रीय लाभार्थी रहे. निफ्टी मिडकैप 100, एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप, निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक बढ़ोतरी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुए.