मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ 80,058.73 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 24,355.15 पर खुला.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 368 अंकों की उछाल के साथ 80,373.64 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,459.10 पर बंद हुआ. लगभग 2171 शेयरों में बढ़त हुई, 1533 शेयरों में गिरावट आई और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर एसबीआई, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी आई. सेक्टर के लिहाज से बैंक, रियल्टी कैपिटल गुड्स में 1-2 फीसदी की तेजी आई, जबकि फार्मा, आईटी और ऑटो में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,228.08 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची है.