मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंकों की गिरावट के साथ 80,192.40 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,445.60 पर खुला. लगभग 1151 शेयरों में बढ़त हुई, 1271 शेयरों में गिरावट आई और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, विप्रो बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एमएंडएम, पावर ग्रिड कॉर्प, आयशर मोटर्स, एनटीपीसी और बीपीसीएल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मगंलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 930 अंकों की गिरावट के साथ 80,220.72 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24,485.00 बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, टाटा स्टील के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में बीएसई हुंडई मोटर, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मझगांव डॉक और सिटी यूनियन बैंक शामिल रहे.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट आई.