मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 611 अंकों की उछाल के साथ 79,717.68 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,334.85 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हिंडाल्को, एमएंडएम, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड कॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स और सन फार्मा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
- प्रमोटर वेदांता 16 से 19 अगस्त तक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के ज़रिए हिंदुस्तान जिंक में 3.17 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. OFS का बेस साइज 1.22 फीसदी होगा, जिसमें ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में अतिरिक्त 1.95 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का विकल्प होगा. फ्लोर प्राइस 486 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
बुधवार का बाजार
इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 बुधवार को हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 149.85 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 4.75 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 24,143.75 पर बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी 50 इंडेक्स के 50 में से 26 घटक नीचे बंद हुए, जिनमें डिवीज लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और डॉ रेड्डीज लैब्स शामिल हैं, जिनमें 4.03 फीसदी तक की गिरावट आई.