मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 81,509.09 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24,604.45 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान ग्लैंड फार्मा, ग्रीव्स कॉटन, गोदावरी पावर इस्पात, पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, सम्मान कैपिटल, पीसी ज्वैलर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अमी ऑर्गेनिक्स जैसे शेयरों फोकस में रहेंगे.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हिंडाल्को, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, सिप्ला, सन फार्मा बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी और ट्रेंट गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 16 अंकों की उछाल के साथ 81,526.14 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,637.15 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबिक जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही. सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल में खरीदारी देखने को मिली, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई.