मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 202 अंकों की गिरावट के साथ 82,352.64 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,198.70 पर बंद हुआ. आज की गिरावट का कारण बैंकिंग और आईटी शेयरों के वजह से हुआ है. क्षेत्रों में ऑटो, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवाएं, मेटल, ऊर्जा, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, बुनियादी ढांचा और रियल एस्टेट क्षेत्र में भी गिरावट की लिस्ट में शामिल रहे.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचयूएल, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि विप्रो, कोल इंडिया, ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एमएंडएम टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक हरे निशान में बंद हुआ.
- एफएमसीजी, फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेल और गैस, ऑटो, आईटी, मेटल और बैंक में 0.5 से 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
- बुधवार को भारतीय रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 548 अंकों की गिरावट के साथ 82,031.34 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 25,126.70 पर खुला.