मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 84,266.29 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 25,807.35 पर बंद हुआ. अस्थिर सत्र में भारतीय इक्विटी सूचकांक स्थिर स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर केएफआईएन टेक्नोलॉजीज, कैपलिन पॉइंट, बीएएसएफ इंडिया, सारेगामा इंडिया के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि फीनिक्स मिल्स, वेलस्पन कॉर्प, वेस्टलाइफ, मुथूट फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सेक्टरों में मीडिया, ऑटो, आईटी, मेटल में खरीदारी देखने को मिली, जबकि टेलीकॉम, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, रियल्टी में बिकवाली देखने को मिली.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- बता दें कि आज के कारोबार में सीएलएसए अपग्रेड से टेक महिंद्रा को 4 फीसदी का लाभ हुआ.
- भारतीय रुपया सोमवार के 83.80 के मुकाबले मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 83.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 296 अंकों की उछाल के साथ 84,546.11 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,891.15 पर खुला.