ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले AAP को लगा झटका, पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दमन - DELHI AAP BJP POLITICS

आप के नेता सुखबीर सिंह दलाल और बलवीर सिंह बीजेपी में हुए शामिल.

सुखबीर सिंह दलाल और बलवीर सिंघ बीजेपी में हुए शामिल
सुखबीर सिंह दलाल और बलवीर सिंघ बीजेपी में हुए शामिल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है और आप के नेता सुखबीर सिंह दलाल और बलवीर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व विधायक और पांच साल तक आप के सदस्य रहे सुखबीर सिंह दलाल केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, आशीष सूद और अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

सुखबीर सिंह दलाल ने बीजेपी का दामन थामने के बाद कहा, "आज एक ऐतिहासिक दिन है मेरे लिए नहीं उनके लिए भी क्योंकि मैं 2015 से आकाशवाणी में काम करता था और उसके बाद मैंने पूरे पांच साल अपनी जनता के लिए काम किया. कुछ लोग ये कहेंगे की मेरा टिकट कट गया इसलिए मैं बीजेपी में आ रहा हूं लेकिन मेरा टिकट तो पहले ही कट चुका है.

शीश महल बनने के बाद सीएम आवास में एंट्री बंद -सुखबीर सिंह दलाल (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मुझे तीन शब्द सिखाए थे लेकिन वो उन पर ख़ुद खरे उतर नहीं पाए जबसे उनका शीश महल बना तबसे तो हद ही हो गई मुझे तब लगा कि ये आदमी कितना झूठ बोल सकता है क्योकि ये उन कामों को भी गिनवा रहा था जो काम किया ही नहीं है. अगर टिकट के लिए पाला बदलता तो मेरा तो 5 साल पहले ही टिकट कट चुका था, फिर भी मैं पार्टी में 5 साल काम करता रहा जनहित के लिए. पचास बार CM से मिलने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिले, जबसे शीशमहल मिला तब से 2020 से तो CM आवास में एंट्री ही बंद कर दी गई."

दिल्ली सरकार पर पंजाबियों के लिए काम नहीं करने का आरोप : बलवीर सिंह ने कहा, "दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मैंने इलेक्शन जीता है. सिर्फ़ सिखों ने नहीं बल्कि हर धर्म के लोगों ने मुझे पर भरोसा किया. पिछले दिनों आपने देखा होगा कि दिल्ली के एलजी ने और बीजेपी ने सिखों के किए खूब काम किया. सब लोग 1984 का ज़िक्र करते है लेकिन ना हमे नौकरी देते ना कोई काम, लेकिन भाजपा ने उन्हें काम दिया और सहयोग किया. मैं मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आज भाजपा को जॉइन कर रहा हूं."

दिल्ली वालों को केजरीवाल की सच्चाई समझ में आयी- हर्ष मल्होत्रा (ETV BHARAT)

केंदीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दो वरिष्ठ साथी पंजाबी समाज के बलवीर सिंह, सुखबीर दलाल बीजेपी परिवार में शामिल हुए हैं. इन्हें केजरीवाल की सच्चाई समझ आ गई है ,अब इसके साथ दिल्ली वालों को ये बात समझ में आने लगी है की आम आदमी पार्टी ने ना दिल्ली में कुछ किया ना दिल्ली के विकास के लिए कुछ किया.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका, पूर्व पार्षद ने थामा बीजेपी का दामन

MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, तीन पार्षद BJP में शामिल - AAP COUNCILORS JOINED BJP

मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, आप पार्षद और कई कार्यकर्ता BJP में शामिल - AAP councilor joined BJP

AAP को बड़ा झटका, विधायक, पार्षद और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन - AAP LEADERS JOIN BJP IN DELHI


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है और आप के नेता सुखबीर सिंह दलाल और बलवीर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व विधायक और पांच साल तक आप के सदस्य रहे सुखबीर सिंह दलाल केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, आशीष सूद और अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

सुखबीर सिंह दलाल ने बीजेपी का दामन थामने के बाद कहा, "आज एक ऐतिहासिक दिन है मेरे लिए नहीं उनके लिए भी क्योंकि मैं 2015 से आकाशवाणी में काम करता था और उसके बाद मैंने पूरे पांच साल अपनी जनता के लिए काम किया. कुछ लोग ये कहेंगे की मेरा टिकट कट गया इसलिए मैं बीजेपी में आ रहा हूं लेकिन मेरा टिकट तो पहले ही कट चुका है.

शीश महल बनने के बाद सीएम आवास में एंट्री बंद -सुखबीर सिंह दलाल (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मुझे तीन शब्द सिखाए थे लेकिन वो उन पर ख़ुद खरे उतर नहीं पाए जबसे उनका शीश महल बना तबसे तो हद ही हो गई मुझे तब लगा कि ये आदमी कितना झूठ बोल सकता है क्योकि ये उन कामों को भी गिनवा रहा था जो काम किया ही नहीं है. अगर टिकट के लिए पाला बदलता तो मेरा तो 5 साल पहले ही टिकट कट चुका था, फिर भी मैं पार्टी में 5 साल काम करता रहा जनहित के लिए. पचास बार CM से मिलने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिले, जबसे शीशमहल मिला तब से 2020 से तो CM आवास में एंट्री ही बंद कर दी गई."

दिल्ली सरकार पर पंजाबियों के लिए काम नहीं करने का आरोप : बलवीर सिंह ने कहा, "दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मैंने इलेक्शन जीता है. सिर्फ़ सिखों ने नहीं बल्कि हर धर्म के लोगों ने मुझे पर भरोसा किया. पिछले दिनों आपने देखा होगा कि दिल्ली के एलजी ने और बीजेपी ने सिखों के किए खूब काम किया. सब लोग 1984 का ज़िक्र करते है लेकिन ना हमे नौकरी देते ना कोई काम, लेकिन भाजपा ने उन्हें काम दिया और सहयोग किया. मैं मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आज भाजपा को जॉइन कर रहा हूं."

दिल्ली वालों को केजरीवाल की सच्चाई समझ में आयी- हर्ष मल्होत्रा (ETV BHARAT)

केंदीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दो वरिष्ठ साथी पंजाबी समाज के बलवीर सिंह, सुखबीर दलाल बीजेपी परिवार में शामिल हुए हैं. इन्हें केजरीवाल की सच्चाई समझ आ गई है ,अब इसके साथ दिल्ली वालों को ये बात समझ में आने लगी है की आम आदमी पार्टी ने ना दिल्ली में कुछ किया ना दिल्ली के विकास के लिए कुछ किया.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका, पूर्व पार्षद ने थामा बीजेपी का दामन

MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, तीन पार्षद BJP में शामिल - AAP COUNCILORS JOINED BJP

मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, आप पार्षद और कई कार्यकर्ता BJP में शामिल - AAP councilor joined BJP

AAP को बड़ा झटका, विधायक, पार्षद और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन - AAP LEADERS JOIN BJP IN DELHI


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.