मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1000 अंकों के गिरावट के साथ 70,420 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.51 फीसदी के गिरावट के साथ 21,246 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान सिप्ला, सन फर्मा, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया लीमिटेड, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ ने गिरावट के साथ कारोबार किया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 2 फीसदी की गिरावट आई. फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए.
व्यापक बाजार में बिकवाली गहरी थी और मिड और स्मॉलकैप सूचकांक लगभग 3 फीसदी फिसल गए. इस प्रक्रिया में, दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ क्योंकि बीएसई-सूचीबद्ध सभी शेयरों का बाजार पूंजीकरण गिरकर 366 लाख करोड़ रुपये हो गया.
दिन का कारोबार
वहीं, दिन के कारोबार के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 981 अंकों के गिरावट के साथ 70,467 पर कारोबार किया. वहीं, निफ्टी भी 21,256 से ऊपर के इंट्राडे हाई पर पहुंचने के बाद 1.46 फीसदी से अधिक गिर गया. इसी के साथ निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के कारण व्यापक बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई.
शेयरों के बीच, जापान की सोनी कॉर्प की स्थानीय इकाई के साथ असफल विलय के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में लगभग 30 फीसदी की गिरावट आई, जिससे अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उद्योग में इसके अस्तित्व को लेकर चिंता पैदा हो गई.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 500 अंकों के उछाल के साथ 71,868 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.67 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,716 पर ओपन हुआ.