मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 308 अंकों की उछाल के साथ 77,301.14 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पर 23,560.70 बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान जीआरएसई, FACT, MMTC, फीनिक्स मिल्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, केमप्लास्ट सनमार, कल्पतरु पावर, केएनआर कंस्ट्रक्शन, गुजरात अंबुजा टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
वैश्विक बाजारों में बढ़त के बाद, भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार किया, जो मुख्य रूप से आईटी शेयरों के बढ़त के वजह से रहा. आज के कारोबार के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच और भारत इलेक्ट्रिकल्स एनएसई के सबसे एक्टिव शेयरों में शामिल रहे.
- सेंसेक्स ने सर्वकालिक ऊंचाई को छुआ.
- निफ्टी ने पहली बार 23,500 को पार किया.
- इक्सिगो के शेयर 49 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
- पारस डिफेंस के 3.29 लाख शेयरों का ब्लॉक डील के जरिए कारोबार हुआ. शेयर में 19 फीसदी की तेजी आई.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 165 अंकों की उछाल के साथ 77,157.94 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,525.00 पर खुला.