मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 365 अंकों के उछाल के साथ 72,416 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,034 पर क्लोज हुआ.
घरेलू बेंचमार्क सूचकांकों में शुक्रवार को तेजी आई, जिससे आज चौथे सत्र में उनकी बढ़त जारी रही. निरंतर घरेलू खरीदारी से मदद मिली और ताजा अमेरिकी आंकड़ों के बाद अर्थव्यवस्था में नरमी का संकेत मिलने के बाद एशियाई बाजार में बढ़त के अनुरूप रही.
आज के कारोबार के दौरान वीप्रो, एसबीआई लाइफ, एम एंड एम, एल एंड टी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, पावर ग्रीड, ब्रीटानिया, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर रहे. सेक्टरों में, ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर, हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर, जबकि बिजली और तेल और गैस सूचकांक 0.4 फीसदी नीचे आए. सेक्टरों में निफ्टी ऑटो सबसे ज्यादा 1 फीसदी चढ़ा. अन्य सूचकांकों में भी बढ़त रही.
एमआरपीएल में 4 फीसदी की गिरावट आई, चेन्नई पेट्रो में 2 फीसदी की गिरावट आई क्योंकि कच्चे तेल पर विंडफॉल गेन टैक्स बढ़ाकर 3,300 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 293 अंकों के उछाल के साथ 72,358 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,002 पर ओपन हुआ.