मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 61 अंकों की गिरावट के साथ 73,043.02 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 22,210.20 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड, सिप्ला, बीपीसीएल, पावर ग्रिड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा. वहीं, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ सेक्टोरल बढ़त में सबसे आगे है, इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल क्रमश- 1.8 फीसदी और 1.4 फीसदी ऊपर रहे. निफ्टी ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर ने भी अपटिक्स रजिस्टर किया. प्रमोटर समूहों द्वारा 2.53 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना के बाद सिप्ला 5 फीसदी बढ़ी. यूबीएस ने भारती एयरटेल पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. मैक्वेरी ने श्री सीमेंट्स पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है.
आज पीएफसी, मैनकाइंड फार्मा, आरवीएनएल, डिक्सन, टीटागढ़ आज चौथी तिमाही की इनकम की घोषणा करेंगे.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 52 अंकों की उछाल के साथ 73,156.62 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,248.05 पर ओपन हुआ.