मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 53 अंकों की गिरावट के साथ 79,996.60 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,323.85 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में एलएंडटी, एचयूएल, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
वहीं, निफ्टी पर रेल विकास निगम, यस बैंक, रेमंड, वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचडीएफसी बैंक, एस्ट्राजेनेका, वेदांत फैशन, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. ऑटो, बैंक, आईटी, रियल्टी में बिकवाली देखी गई, जबकि पूंजीगत सामान, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, तेल एवं गैस, बिजली में खरीदारी देखी गई.
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण प्रमुख प्रािवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक रहा. पिछली तिमाही की तुलना में लोन में कमी की बैंक की रिपोर्ट ने बाजार की धारणा को कमजोर कर दिया है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 287 अंकों की गिरावट के साथ 79,685.45 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 24,213.35 पर खुला.