मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 545 अंकों की उछाल के साथ 79,986.80 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,286.50 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी और एलएंडटी टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, निफ्टी पर कैस्ट्रॉल इंडिया, एमएमटीसी, गुजरात पीपावाव, मझगांव डॉक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. चोला फिन होल्डिंग्स, जेके पेपर, प्रेस्टीज एस्टेट, सुमितोमो केमिकल टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
मीडिया को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, बैंक और धातु में 1 से 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई, जिसका श्रेय देश के लीडिंग निजी लेंडर एचडीएफसी बैंक को जाता है, जो एक महत्वपूर्ण वैश्विक सूचकांक में अपने भारांश में संभावित बढ़ोतरी की उम्मीदों के बीच रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 410 अंकों की उछाल के साथ 79,851.57 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,234.75 पर खुला. आज सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार गया.