नई दिल्ली: स्पाइसजेट की एक कर्मचारी को गिरफ्तार करने की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक महिला कर्मचारी ने सुरक्षा जांच को लेकर हुई बहस के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था. पुलिस ने बताया कि एयरलाइन ने इसे यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला बताया है. सीसीटीवी वीडियो क्लिप में सीआईएसएफ अधिकारी महिला से बात करते हुए दिखाई दे रहा है. अचानक, वह दो कदम उसकी ओर बढ़ती है और फिर उसके चेहरे पर एक थप्पड़ जड़ देती है. इसके बाद एक महिला कांस्टेबल उसे एक तरफ ले जाती है.
STORY | SpiceJet employee slaps CISF man in argument over security check at Jaipur airport, arrested
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2024
READ: https://t.co/snXzE4ANsx
VIDEO:
(Source: Third Party) pic.twitter.com/MdfwNVKtDA
पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद की शिकायत के आधार पर अनुराधा रानी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. जबकि एयरलाइन ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है और कहा है कि वह तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है. अधिकारियों ने कहा कि महिला को स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
स्पाइसजेट के बयान में कहा गया है कि उनकी कर्मचारी ने अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया और सीआईएसएफ अधिकारी ने उसे अपने घर पर ड्यूटी के बाद आकर मिलने के लिए कहा. पुलिस ने शुरू में कहा कि रानी एक खाद्य पर्यवेक्षक के रूप में काम करती थी. हालांकि, एयरलाइन ने उसे एक महिला सुरक्षा कर्मचारी बताया.
डीसीपी कावेंद्र सिंह ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका बयान लिया जा रहा है. महिला ने शिकायत भी दर्ज कराई है. हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. सीआईएसएफ की शिकायत के अनुसार, रानी जब सुबह करीब 4:40 बजे वाहन गेट से अन्य कर्मचारियों के साथ हवाई अड्डे में प्रवेश कर रही थी, तब बहस हुई. सीआईएसएफ अधिकारियों ने कहा कि एएसआई ने कथित तौर पर उस गेट का उपयोग करने की वैध अनुमति नहीं होने के कारण उसे रोक दिया.