ETV Bharat / business

भारतीय रिजर्व बैंक को 'बम से उड़ाने' की मिली धमकी, रूसी भाषा में आया ई-मेल, जांच शुरू - RBI GET BOMB THREAT

एक महीने में दूसरी बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 'रूसी' भाषा में धमकी भरा ईमेल मिला है.

Reserve Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2024, 10:12 AM IST

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिला. रूसी भाषा में लिखे इस ईमेल में केंद्रीय बैंक को उड़ाने की योजना की चेतावनी दी गई है.

मुंबई पुलिस के जोन 1 डीसीपी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल आया है. ईमेल रूसी भाषा में था, जिसमें बैंक को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी. माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

एक महीने के भीतर दूसरी धमकी
16 नवंबर को आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर बम की धमकी मिली थी, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को "लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ" बताया था. कॉल के दौरान, कथित तौर पर आरोपी ने धमकी देने से पहले फोन पर एक गाना भी गाया था. लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह ने 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम दिया था, जो भारत में सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक था.

मुंबई पुलिस ने इन लगातार धमकियों के मद्देनजर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं. किसी भी संभावित खतरे को कम करने के लिए आरबीआई कार्यालयों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिला. रूसी भाषा में लिखे इस ईमेल में केंद्रीय बैंक को उड़ाने की योजना की चेतावनी दी गई है.

मुंबई पुलिस के जोन 1 डीसीपी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल आया है. ईमेल रूसी भाषा में था, जिसमें बैंक को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी. माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

एक महीने के भीतर दूसरी धमकी
16 नवंबर को आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर बम की धमकी मिली थी, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को "लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ" बताया था. कॉल के दौरान, कथित तौर पर आरोपी ने धमकी देने से पहले फोन पर एक गाना भी गाया था. लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह ने 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम दिया था, जो भारत में सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक था.

मुंबई पुलिस ने इन लगातार धमकियों के मद्देनजर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं. किसी भी संभावित खतरे को कम करने के लिए आरबीआई कार्यालयों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.