ETV Bharat / business

2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया अलर्ट, तुरंत चेक करें अपडेट - RBI on 2000 Currency Note - RBI ON 2000 CURRENCY NOTE

RBI on 2000 Currency Note- पिछले साल 19 मई 2023 को जब भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी, उस समय बाजार में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट चलन में थे. पढ़ें पूरी खबर...

RBI on 2000 Currency Note
2000 के करेंसी पर आरबीआई का फैसला (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2024, 12:39 PM IST

नई दिल्ली: देश में 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर प्रतिबंध लगे डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन लोगों के पास अभी भी 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के ये नोट हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर के पहले दिन इन नोटों पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि प्रचलन से बाहर किए जाने के बाद से अब तक कुल 2000 रुपये के 98 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं.

2 फीसदी नोट अभी भी आने का इंतजार
मंगलवार यानी 1 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय बैंक RBI ने प्रचलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों की वापसी का डेटा साझा करते हुए बताया कि इस मूल्य के 98 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. पीटीआई के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने बताया है कि लोगों के पास अभी भी 7,117 करोड़ रुपये के गुलाबी नोट हैं. इन नोटों के प्रचलन से बाहर किए जाने के बाद शुरुआती दौर में इनकी वापसी तेजी से हुई. लेकिन अब ये बेहद धीमी गति से वापस आ रहे हैं.

2000 के नोट कब और क्यों बंद किए गए?
स्वच्छ नोट नीति के तहत आरबीआई ने 19 मई 2023 को देश में प्रचलन में सबसे अधिक मूल्य के इस 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने इन नोटों को स्थानीय बैंकों और 19 आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालयों में वापस करने और बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया था. हालांकि, इसके बाद यह समयसीमा लगातार बढ़ाई गई.

अभी भी जमा कर सकते हैं 2000 के नोट
आपको बता दें कि इन नोटों को अभी भी बदला जा सकता है. हालांकि स्थानीय बैंकों में यह काम नहीं होगा. केंद्रीय बैंक पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि प्रचलन से वापस लिए गए इन गुलाबी नोटों को अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित 19 आरबीआई कार्यालयों के अलावा इंडिया पोस्ट के माध्यम से अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर जमा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: देश में 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर प्रतिबंध लगे डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन लोगों के पास अभी भी 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के ये नोट हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर के पहले दिन इन नोटों पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि प्रचलन से बाहर किए जाने के बाद से अब तक कुल 2000 रुपये के 98 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं.

2 फीसदी नोट अभी भी आने का इंतजार
मंगलवार यानी 1 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय बैंक RBI ने प्रचलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों की वापसी का डेटा साझा करते हुए बताया कि इस मूल्य के 98 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. पीटीआई के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने बताया है कि लोगों के पास अभी भी 7,117 करोड़ रुपये के गुलाबी नोट हैं. इन नोटों के प्रचलन से बाहर किए जाने के बाद शुरुआती दौर में इनकी वापसी तेजी से हुई. लेकिन अब ये बेहद धीमी गति से वापस आ रहे हैं.

2000 के नोट कब और क्यों बंद किए गए?
स्वच्छ नोट नीति के तहत आरबीआई ने 19 मई 2023 को देश में प्रचलन में सबसे अधिक मूल्य के इस 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने इन नोटों को स्थानीय बैंकों और 19 आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालयों में वापस करने और बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया था. हालांकि, इसके बाद यह समयसीमा लगातार बढ़ाई गई.

अभी भी जमा कर सकते हैं 2000 के नोट
आपको बता दें कि इन नोटों को अभी भी बदला जा सकता है. हालांकि स्थानीय बैंकों में यह काम नहीं होगा. केंद्रीय बैंक पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि प्रचलन से वापस लिए गए इन गुलाबी नोटों को अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित 19 आरबीआई कार्यालयों के अलावा इंडिया पोस्ट के माध्यम से अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर जमा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.