हैदराबाद: सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार 8 नवंबर के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तय कर दिए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनियों ने ग्राहकों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी है. जो कीमतें पहले थीं, वहीं कीमतें आज भी लागू हैं. बता दें, मार्च के महीने के बाद से तेल कंपनियों ने दाम घटाए थे, उसके बाद से आज तक कोई राहत नहीं मिली है.
दामों पर डालिए एक नजर
तेल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 1 ली. पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये पर बने हुए हैं और डीजल की बात करें तो इसके रेट 87.62 रुपये प्रति ली. हैं. मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये बनी हुई है. वहीं, डीजल 89.97 रुपये प्रति ली. की दर से बेचा जा रहा है. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति ली. है. वहीं, 1 ली. डीजल के दाम 90.76 रुपये पर यथावत बने हुए हैं. चेन्नई में यही पेट्रोल के दाम 100.85 रुपये प्रति ली. हैं और डीजल की कीमतें 92.44 रुपये पर बनी हुई हैं.
इन शहरों के भी जानें दाम
पटना में 1 ली. पेट्रोल के दाम 105.42 रुपये हैं, जबकि डीजल के दाम 92.47 रुपये प्रति ली. हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर पेट्रोल के दाम 94.65 रुपये है. डीजल 87.76 रुपये प्रति ली. की दर से बेचा जा रहा है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में यही पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये हैं और डीजल के रेट 88.94 रुपये प्रति ली. हैं. दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां भी दाम अपडेट हो गए हैं. यहां 1 ली. पेट्रोल की कीमत 94.66 रुपये प्रति ली है, जबकि डीजल 87.76 रु. की दर से बेचा जा रहा है. गुरुग्राम में भी पेट्रोल के दाम 94.98 रुपये पर बने हुए हैं और डीजल 87.85 रुपये हैं.
जानिए पहले कब मिली थी राहत
सरकारी तेल कंपनियों ने इस साल की मार्च में ग्राहकों को आखिरी बार राहत दी थी. जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को पेट्रोलियम पदार्थों के दाम अपडेट हुए थे. उसके बाद से किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गई है. लगातार दाम अपडेट हो रहे हैं.
सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं रेट
तेल कंपनियां सुबह-सुबह 6 बजे के करीब पेट्रोलियम पदार्थों के दाम संशोधित करती हैं. आप बड़ी आसानी से इसको अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान- जल्द घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 लाख कर्मियों को मिलेंगी खुशियां