नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आने वाली है, क्योंकि सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने जा रही है. सरकार जल्द ही धनतेरस और दिवाली से पहले यह बड़ा तोहफा दे सकती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा.
माना जा रहा है कि अगर सरकार DA में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, तो कर्मचारियों की सैलरी में भारी इजाफा होगा. इस साल मार्च 2024 में भी सरकार ने डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद DA 50 फीसदी हो गया था.
सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होने वाला है. महंगाई में यह बढ़ोतरी एक बड़ी खुराक की तरह साबित होगी. मोदी सरकार ने डीए में बढ़ोतरी का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं, जो एक सुनहरे ऑफर की तरह हैं.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अगर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का DA 3 फीसदी बढ़ाती है तो ये बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भारी इजाफा हो सकता है. अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी 30000 रुपये है तो 3 फीसदी DA के हिसाब से हर महीने 900 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
सरकार हर साल दो बार DA बढ़ाती है, जिसकी दरें एक जनवरी और एक जुलाई से प्रभावी मानी जाती हैं. सरकार इस महीने DA की जो दरें बढ़ाएगी वो 1 जुलाई 2024 से लागू मानी जाएंगी, जो एक तोहफे की तरह होगा. इससे पहले मार्च महीने में सरकार ने DA बढ़ाने का फैसला किया था. इसकी दर 1 जनवरी 2024 से लागू मानी गई थी. इसके बाद से ही सभी को अगले छमाही के DA बढ़ोतरी का इंतजार है, जो अब खत्म होने वाला है.