मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. बीएसई सेंसेक्स 74,658 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी 22,623 के नए शिखर पर पहुंच गया है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. इसी के साथ बीएसई पर सभी लिस्ट शेयरों का मार्केट कैप सोमवार को पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बीएसई के एम-कैप में केवल 9 महीनों में 100 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गई है.
शेयर बाजार ने 300 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा 5 जुलाई 2023 को छुआ था जब निफ्टी 19,400 के स्तर पर था. तब से सूचकांक 16 फीसदी से अधिक बढ़ गया है और 22,623.90 के नए शिखर पर पहुंच गया है. छोटे शेयरों में रैली बहुत तेज रही है, सैकड़ों छोटे और मिडकैप शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
पिछले 9 महीनों में 100 लाख करोड़ रुपये के लाभ में आईपीओ, एफपीओ या इक्विटी फंडिंग के किसी अन्य रूप जैसी कई नई लिस्टिंग का प्रभाव भी शामिल है, लेकिन अधिकांश लाभ शेयर की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण हुआ है. भारत का मार्केट कैप 2007 में 50 लाख करोड़ रुपये, 2014 में 100 लाख करोड़ रुपये और फरवरी 2021 में 200 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया.
आज के कारोबार के दौरान टॉप पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल), टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन कंपनी शामिल है, जबकि शीर्ष हारने वालों में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, डिवीज़ लेबोरेटरीज और एचडीएफसी बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.