ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री नीतीश को धमकी देने वाला पकड़ाया, बोला- 'महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान से मैं आवेश में था'

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स का कहना है कि कुछ मित्र विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर ताना मारते थे और चिढ़ाते थे. जिस बात को लेकर मैं काफी परेशान रहता था और आवेश में आकर सीएम नीतीश को धमकी दे दी.

'महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान से मैं आवेश में था', मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार
'महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान से मैं आवेश में था', मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 3:18 PM IST

मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक को पटना के कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम विशेष चतुर्वेदी पिता का नाम समीर चतुर्वेदी बताया जा रहा है. इसे एनटीपीसी बाढ़ से गिरफ्तार किया गया है.

सीएम नीतीश को धमकी देने वाला गिरफ्तार: पिछले कुछ दिनों पहले युवक के द्वारा नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी गई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. इस मामले में दो यूट्यूबर को भी कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

सोशल मीडिया पर थी गोली मारने की धमकी: उसी कड़ी में आरोपी विशेष चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है. इसके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी गई थी. आरोपी विशेष चतुर्वेदी दिल्ली में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता है.

पुलिस ने बाढ़ से पकड़ा: आरोपी बाढ़ के राइस परसावां गांव का रहने वाला है. वह मुंबई में रहकर डिप्लोमा कोर्स भी कर रहा था. इसके ऊपर 14 फरवरी को पटना कोतवाली थाना में आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद से पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस ने इसे बाढ़ के एनटीपीसी से गिरफ्तार कर लिया.

'आवेश में आकर दी धमकी': बता दें कि विशेष चतुर्वेदी का कहना है कि इसके कुछ मित्र विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर ताना मारते थे और इसे चिढ़ाते थे. जिस बात को लेकर युवक काफी परेशान रहता था. जिस बात को लेकर आवेश में आकर उसने सीएम नीतीश को गलती से धमकी दे दी.

'मैं मुख्यमंत्री से माफी मांगता हूं': वहीं विशेष ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है और साफ तौर से कहा है कि गुस्से में यह बयान दे दिया था. इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. पुलिस ने आरोपी विशेष चतुर्वेदी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं छात्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी है.

"मैं छात्र हूं, पढ़ाई करता हूं, आवेश में आकर मुख्यमंत्री को बोल दिया था जिसे मैं वापस ले रहा हूं. मुख्यमंत्री से माफी मांग रहा हूं."- विशेष चतुर्वेदी, सीएम नीतीश को धमकी देने वाला

क्या कहना है पुलिस का?: कोतवाली थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार युवक विशेष चतुर्वेदी ने कुछ महीने पहले यूट्यूब पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर इसकी तलाश की जा रही थी.

"आरोपी विशेष चतुर्वेदी को बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र स्थित राइस परसावा से गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- राजन कुमार, अध्यक्ष, कोतवाली थाना

ये भी पढ़ें:

Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान

Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी

Nitish Controversial Statement : सदन में नीतीश के असंसदीय बयान पर हंगामा, देखिए क्या बोलीं महिला विधायक

मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक को पटना के कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम विशेष चतुर्वेदी पिता का नाम समीर चतुर्वेदी बताया जा रहा है. इसे एनटीपीसी बाढ़ से गिरफ्तार किया गया है.

सीएम नीतीश को धमकी देने वाला गिरफ्तार: पिछले कुछ दिनों पहले युवक के द्वारा नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी गई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. इस मामले में दो यूट्यूबर को भी कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

सोशल मीडिया पर थी गोली मारने की धमकी: उसी कड़ी में आरोपी विशेष चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है. इसके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी गई थी. आरोपी विशेष चतुर्वेदी दिल्ली में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता है.

पुलिस ने बाढ़ से पकड़ा: आरोपी बाढ़ के राइस परसावां गांव का रहने वाला है. वह मुंबई में रहकर डिप्लोमा कोर्स भी कर रहा था. इसके ऊपर 14 फरवरी को पटना कोतवाली थाना में आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद से पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस ने इसे बाढ़ के एनटीपीसी से गिरफ्तार कर लिया.

'आवेश में आकर दी धमकी': बता दें कि विशेष चतुर्वेदी का कहना है कि इसके कुछ मित्र विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर ताना मारते थे और इसे चिढ़ाते थे. जिस बात को लेकर युवक काफी परेशान रहता था. जिस बात को लेकर आवेश में आकर उसने सीएम नीतीश को गलती से धमकी दे दी.

'मैं मुख्यमंत्री से माफी मांगता हूं': वहीं विशेष ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है और साफ तौर से कहा है कि गुस्से में यह बयान दे दिया था. इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. पुलिस ने आरोपी विशेष चतुर्वेदी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं छात्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी है.

"मैं छात्र हूं, पढ़ाई करता हूं, आवेश में आकर मुख्यमंत्री को बोल दिया था जिसे मैं वापस ले रहा हूं. मुख्यमंत्री से माफी मांग रहा हूं."- विशेष चतुर्वेदी, सीएम नीतीश को धमकी देने वाला

क्या कहना है पुलिस का?: कोतवाली थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार युवक विशेष चतुर्वेदी ने कुछ महीने पहले यूट्यूब पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर इसकी तलाश की जा रही थी.

"आरोपी विशेष चतुर्वेदी को बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र स्थित राइस परसावा से गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- राजन कुमार, अध्यक्ष, कोतवाली थाना

ये भी पढ़ें:

Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान

Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी

Nitish Controversial Statement : सदन में नीतीश के असंसदीय बयान पर हंगामा, देखिए क्या बोलीं महिला विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.