रुद्रपुर: यूट्यूबर गायिका की वीडियो एडिट कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसे सोशल मीडिया में अपलोड करना युवक को महंगा पड़ गया. गायिका की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए चौकी में बिठा दिया. जब युवक के होश ठिकाने लगे तो उसने गायिका से न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि वीडियो और फर्जी आईडी को भी डिलीट किया. बाद में पुलिस ने युवक को सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.
रुद्रपुर के एक युवक को यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज की वीडियो को एडिट कर अभद्र वीडियो बनाया था. इसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. विडियो को डिलीट कराते हुए फर्जी आईडी को बंद कराया गया. जिसके बाद आरोपी युवक ने गायिका से माफी मांगी. उसने वादा किया कि आइंदा इसी हरकत नहीं करेगा.
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज, संगीतकार राहुल कुमार के साथ रुद्रपुर कोतवाली पहुंचीं. पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रुद्रपुर का एक युवक अपनी फर्जी आईडी से उसकी वीडियो को एडिट कर उसमें उनके लिए गाली गलौज व घटिया शब्दों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया में अपलोड करता है. कई बार समझाने के बाद भी युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. इस कारण उसकी छवि सोशल मीडिया में खराब हो रही है.
मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी खेड़ा निवासी अमन को रंपुरा चौकी में बिठा दिया. कुछ समय बाद जब युवक के होश ठिकाने आए तो आरोपी युवक गायिका से माफी मांगता हुआ दिखाई दिया. बाद में आरोपी युवक द्वारा गायिका से माफी मांगते हुए आगे से इस तरह की हरकत न करने की बात कही गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया. आरोपी युवक अपने पिता की हेयर ड्रेसर की दुकान में सहयोग करता है.
ये भी पढ़ें: हर-हर शंभू: गायिका फरमानी नाज के समर्थन में संतों की सबसे बड़ी संस्था, कर्म को बताया धर्म से बड़ा