नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के सभी खाते सीज कर दिए हैं. अजय माकन ने हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं. आम चुनाव 2024 से पहले यह तानाशाही पर उतर आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक IT ट्रिब्यूनल से कांग्रेस को राहत मिल गई है. पार्टी नेता एवं अधिवक्ता विवेक तन्खा ने बताया कि कांग्रेस के खातों से फ्रीज हटा लिया गया है. वहीं, बुधवार को मामले की अगली सुनवाई होगी.
तन्खा ने कहा कि उन्होंने अधिकरण को बताया कि यदि पार्टी के खाते फ्रीज रहेंगे तो कांग्रेस 'चुनाव के उत्सव' में भाग नहीं ले सकेगी. वहीं कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'हमारी याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय अधिकरण ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये बैंक खातों में रखे जाएं... हम उससे ऊपर की राशि भी खर्च कर सकते हैं. इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं. यह 115 करोड़ रुपये की राशि हमारे चालू खाते से कहीं अधिक है.'
इससे पहले प्रेस कॉफ्रेंस में अजय माकन ने कहा कि कुल नौ खाते फ्रीज किए गए. अकाउंट फ्रीज होने से हमारे पास ना तो सैलरी के लिए पैसे हैं और ना ही बिजली का बिल भर पा रहे हैं. माकन ने आगे कहा कि ऐसा लग रहा है कि देश में तालाबंदी हो गई है. केंद्र सरकार साबित क्या करना चाहती है. उन्होंने कहा कि लगता है देश में केवल एक ही सरकार रहेगी. माकन ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने करीब 210 करोड़ रुपए की रिकवरी की नोटिस दी है.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि नोटिस में 2018 के इनकम टैक्स रिटर्न को आधार मानकर रिकवरी की बात कही गई है. यह बड़ी शर्मनाक बात है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यूथ कांग्रेस के जरिए मेंबरशिप अभियान चलाकर राशि इकट्ठा करती है. वो भी फ्रीज कर दिया गया है.
बैंक से निकासी नहीं कर पा रही पार्टी
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि हमलोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने में देर हो गई थी, लेकिन करीब 45 दिनों का और समय मिला. इसका मतलब यह तो नहीं होता कि बैंक खाता ही सीज कर दिया जाए. हम लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी के खाते से हम लोग पैसे भी निकाल पा रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़ने ने भी बोला हमला
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हमलावर हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - के Accounts Frozen कर दिए है. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है. भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे! हम न्यायपालिका से अपील करते हैं, कि इस देश में Multi-Party System को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें. हम सड़कों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के ख़िलाफ़ पुरज़ोर तरह से लड़ेंगे.
राहुल ने किया प्रहार
बैंक खातों के फ्रीज किए जाने के मुद्दे को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए. राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है. हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे. भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा.'
वहीं, इस मामले के बाद राजधानी दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन भी किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया.