ETV Bharat / bharat

नोएडा में मेट्रो स्टेशन के नीचे चलती कार में आग लगने से जिंदा जला युवक - कार में आग लगने से जिंदा जला युवक

Noida Fire: नोएडा में मेट्रो स्टेशन के नीचे चलती कार में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

कार में आग लगने से जिंदा जला युवक
कार में आग लगने से जिंदा जला युवक
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 9:34 PM IST

कार में आग लगने से जिंदा जला युवक

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू-टर्न पर चलती कार में आग लगने से चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. कार में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है. हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा. फिलहाल, कई पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि सेक्टर-75 स्थित जेएम अरोमा सोसाइटी निवासी 30 वर्षीय साहित रविवार सुबह चार बजे के करीब टोयोटा कोरोला ऑल्टिस कार से गाजियाबाद से घर लौट रहा था. तेज रफ्तार कार सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई और चालक अंदर ही फंसा रह गया. चंद मिनट में पूरी कार आग की चपेट में आ गई. गेट न खुलने के कारण साहित कार के अंदर ही जिंदा जल गया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद आग को बुझाकर शव को बाहर निकाला गया. कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया. मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था. हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ एचआर कंसलटिंग का काम करता था. वह आइटी कंपनी के लिए कर्मचारियों को हायर करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार वाले मृतक के लिए लड़की देख रहे थे जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी.

लोगों का कहना है कि कार में फंसे युवक को बाहर निकालने के बजाय घटनास्थल पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. युवक की मौत के साथ ही कई राज उसके साथ दफन हो गए. युवक रविवार देर रात तक कहां और किसके साथ था, पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस इस बात की जानकारी करने का भी प्रयास कर रही कि कहीं युवक शराब के नशे में तो नहीं था.

कार में आग लगने से जिंदा जला युवक

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू-टर्न पर चलती कार में आग लगने से चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. कार में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है. हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा. फिलहाल, कई पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि सेक्टर-75 स्थित जेएम अरोमा सोसाइटी निवासी 30 वर्षीय साहित रविवार सुबह चार बजे के करीब टोयोटा कोरोला ऑल्टिस कार से गाजियाबाद से घर लौट रहा था. तेज रफ्तार कार सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई और चालक अंदर ही फंसा रह गया. चंद मिनट में पूरी कार आग की चपेट में आ गई. गेट न खुलने के कारण साहित कार के अंदर ही जिंदा जल गया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद आग को बुझाकर शव को बाहर निकाला गया. कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया. मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था. हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ एचआर कंसलटिंग का काम करता था. वह आइटी कंपनी के लिए कर्मचारियों को हायर करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार वाले मृतक के लिए लड़की देख रहे थे जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी.

लोगों का कहना है कि कार में फंसे युवक को बाहर निकालने के बजाय घटनास्थल पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. युवक की मौत के साथ ही कई राज उसके साथ दफन हो गए. युवक रविवार देर रात तक कहां और किसके साथ था, पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस इस बात की जानकारी करने का भी प्रयास कर रही कि कहीं युवक शराब के नशे में तो नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.