ETV Bharat / bharat

'जो पाकिस्तान का राग अलापते हैं, वह पाकिस्तान चले जाएं', योगी आदित्यनाथ चंपारण में गरजे - lok sabha election 2024

East Champaran Lok Sabha seat: मोतिहारी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साफ कहा कि राजद देश के लिए समस्या है. योगी आदित्यनाथ ने एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल और राधामोहन सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में योगी आदित्यनाथ
मोतिहारी में योगी आदित्यनाथ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 11:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (1)

मोतिहार: 25 मई को छठे चरण का मतदान है. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज और सुगौली में चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां एक ओर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल और राधामोहन सिंह के लिए वोट मांगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा.

मोतिहारी में योगी ने भरी हुंकार: सभा को संबोधित करते हुए यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र की एनडीए सरकार के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार में विरासत का भी सम्मान है और विकास के काम भी हो रहे हैं. पहले कांग्रेस और राजद के सरकार में आतंकी वारदात होती थी. बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित होती थी. आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवामद का सफाया हो गया है.

मोतिहारी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
मोतिहारी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (ETV BHarat)

पाकिस्तान से बड़ा एटम बम भारत के पास है: उन्होंने कहा कि आज अगर जोर से पटाखा फट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है. कहता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है. आज पाकिस्तान अपने को बचाव की मुद्रा में रखता है, लेकिन ये कांग्रेस और राजद के लोग ये मानने वाले नहीं हैं. कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. हमने कहा पाकिस्तान से बड़ा एटम बम भारत के पास है.

सीएम योगी आदित्यनाथ कि "कंगाल पाकिस्तान भारत को क्या धमकी देगा. भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहा है और पाकिस्तान में कुल 23 करोड़ की आबादी भूखों मर रही है. मैं तो कहूंगा जो पाकिस्तान का राग अलापते हैं. वे कृप्या पाकिस्तान चले जाएं. भारत में बोझ ना बने जाएं वहां पर. भीख मांगना पड़ेगा वहां पर कोई भीख भी नहीं देगा."

सुगौली और गोविंदगंज में सभा : छठे चरण में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन है.योगी आदित्यनाथ पहले पूर्वी चंपारण जिला के पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सुगौली में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उसके बाद पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के अरेराज में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित किया.

25 मई को होगा मतदान: बतादें कि पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का मुकाबला महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी डॉ.राजेश कुमार से है. वहीं पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल का मुकाबला महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी से है.

ये भी पढ़ें

'RJD देश के लिए समस्या, इससे जितनी जल्दी बिहार मुक्ति पा ले', सारण से योगी की हुंकार - Yogi Adityanath In Saran

'पश्चिम बंगाल को हिंदू विहीन बनाने की हो रही साजिश' - Yogi Adityanath in West Bengal

भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी की बिहार में बढ़ी डिमांड, पूर्वांचल और यूपी से सटे क्षेत्रों पर NDA की नजर - lok sabha election 2024

'यूपी में माफिया का राम नाम सत्य है'- नवादा में गरजे सीएम योगी, विवेक ठाकुर के लिए मांगा वोट - lok sabha election 2024

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (1)

मोतिहार: 25 मई को छठे चरण का मतदान है. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज और सुगौली में चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां एक ओर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल और राधामोहन सिंह के लिए वोट मांगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा.

मोतिहारी में योगी ने भरी हुंकार: सभा को संबोधित करते हुए यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र की एनडीए सरकार के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार में विरासत का भी सम्मान है और विकास के काम भी हो रहे हैं. पहले कांग्रेस और राजद के सरकार में आतंकी वारदात होती थी. बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित होती थी. आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवामद का सफाया हो गया है.

मोतिहारी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
मोतिहारी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (ETV BHarat)

पाकिस्तान से बड़ा एटम बम भारत के पास है: उन्होंने कहा कि आज अगर जोर से पटाखा फट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है. कहता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है. आज पाकिस्तान अपने को बचाव की मुद्रा में रखता है, लेकिन ये कांग्रेस और राजद के लोग ये मानने वाले नहीं हैं. कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. हमने कहा पाकिस्तान से बड़ा एटम बम भारत के पास है.

सीएम योगी आदित्यनाथ कि "कंगाल पाकिस्तान भारत को क्या धमकी देगा. भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहा है और पाकिस्तान में कुल 23 करोड़ की आबादी भूखों मर रही है. मैं तो कहूंगा जो पाकिस्तान का राग अलापते हैं. वे कृप्या पाकिस्तान चले जाएं. भारत में बोझ ना बने जाएं वहां पर. भीख मांगना पड़ेगा वहां पर कोई भीख भी नहीं देगा."

सुगौली और गोविंदगंज में सभा : छठे चरण में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन है.योगी आदित्यनाथ पहले पूर्वी चंपारण जिला के पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सुगौली में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उसके बाद पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के अरेराज में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित किया.

25 मई को होगा मतदान: बतादें कि पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का मुकाबला महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी डॉ.राजेश कुमार से है. वहीं पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल का मुकाबला महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी से है.

ये भी पढ़ें

'RJD देश के लिए समस्या, इससे जितनी जल्दी बिहार मुक्ति पा ले', सारण से योगी की हुंकार - Yogi Adityanath In Saran

'पश्चिम बंगाल को हिंदू विहीन बनाने की हो रही साजिश' - Yogi Adityanath in West Bengal

भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी की बिहार में बढ़ी डिमांड, पूर्वांचल और यूपी से सटे क्षेत्रों पर NDA की नजर - lok sabha election 2024

'यूपी में माफिया का राम नाम सत्य है'- नवादा में गरजे सीएम योगी, विवेक ठाकुर के लिए मांगा वोट - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.