औरंगाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरंगाबाद में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने जनता को आरजेडी के 15 साल के कार्यकाल की याद दिलाई और कहा कि आरजेडी के समय बिहार के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था. देश को समस्या देने वाले कांग्रेस और आरजेडी के लोग हैं. भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गरीबों की हकों में डकैती, अराजकता इन्होंने दी और समाधान मोदी जी ने दिया है. आरजेडी से कोई उम्मीद मत करिए. ये चुनाव तो अब नेशन फर्स्ट बनाम फैमिली फर्स्ट का हो गया है.
औरंगाबाद में योगी की हुंकार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा "कल ही बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, विकसित भारत, विकसित भारत का मतलब विकसित बिहार भी है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में आपने बदलते हुए भारत को देखा होगा. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में 370 लगाकर शेष भारत के नागरिकों का कश्मीर जाने पर प्रतिबंध लगा रखा था.
"आज कश्मीर में आतंकवाद की जड़, धारा 370 समाप्त करके कश्मीर को भारत से जोड़ा गया है. देश में नक्सलवाद की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है और जो कुछ बचे-कुचे होंगे ना, अगले 5 वर्ष तक उनका भी स्वाहा होगा."- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, बिहार
'लालू जी के परिवार को ही सीटें कम पड़ गयीं': योगी आदित्यनाथ ने औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के अंदर लालू जी के परिवार को ही सीटें कम पड़ गयी हैं. लालू यादव सिर्फ परिवार के लिए सोचते हैं. टिकट भी परिवार के लोगों को ही देते हैं. लालू का एक परिवार यूपी में भी लेकिन जनता ने उनलोगों को नकार दिया है. सारी समस्याओं का समाधान मोदी जी के पास है और उन्हें आप से तीसरा मौका चाहिए.
इसे भी पढ़ें