ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होगा विश्व आयुर्वेद सम्मेलन, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ - World Ayurveda Conference - WORLD AYURVEDA CONFERENCE

World Ayurveda Conference in Uttarakhand, World Ayurveda Conference उत्तराखंड में पहली बार विश्व आयुर्वेद सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों शोरों से चल रही हैं. इस सम्मेलन के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा, अन्य देशों के डेलिगेट्स भी शामिल होंगे.

World Ayurveda Conference in Uttarakhand
उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होगा विश्व आयुर्वेद सम्मेलन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 5:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार, राज्य को आयुष प्रदेश बनाने के लिए तमाम पहल कर रही है. जिसके तहत आयुष विभाग प्रदेश में आयुष ग्राम बनाने पर जोर दे रही है. आयुष मंत्रालय ने इस साल विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है. जिसकी तैयारियों में आयुष विभाग जुटा हुआ है. तय कार्यक्रम के अनुसार,12 से 15 दिसंबर तक देहरादून स्थित एफआरआई में सम्मेलन का अयोजन किया जा सकता है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में विश्व आयुर्वेद सम्मेलन होने से राज्य को आयुष के क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलेगा.

पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल: दरअसल, साल 2023 में दिसंबर महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था. जिस दौरान कई देशों के डेलिगेट्स समिट में शामिल हुए थे. ऐसे में सरकार इस साल दिसंबर महीने में विश्व आयुर्वेद सम्मेलन कराने की तैयारियों में जुट गई है. आयुष मंत्रालय के सहयोग से उत्तराखंड में पहली बार विश्व आयुर्वेद सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा, अन्य देशों के डेलिगेट्स भी शामिल होंगे.

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होगा विश्व आयुर्वेद सम्मेलन (ETV BHARAT)

प्रजेंट किये जाएंगे 150 से अधिक पेपर: आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाओं के निदेशक एवं आयुष विभाग के अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे ने बताया देहरादून में विश्व आयुर्वेदिक सम्मेलन का अयोजन होने जा रहा है. जिसमें देश के सभी आयुर्वेदिक संस्थानों के प्रतिनिधि, आयुष मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन के दौरान एकेडेमिक सेशन होंगे. जिसमे 150 से अधिक पेपर प्रेजेंट किए जायेंगे. इसके अलावा, अन्य देशों से करीब 100 से अधिक डेलिगेट्स, देश भर के आयुष संस्थानों से करीब दो से तीन हज़ार डेलिगेट्स के शामिल होने की संभावना है.

एफआरआई में हो सकता है कार्यक्रम: आयुर्वेद सम्मेलन के दौरान अन्य राज्यों की आयुष नीतियों पर चर्चा की जा सकती है. कुल मिलाकर, इस सम्मेलन से उत्तराखंड राज्य को काफी अधिक फायदा पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते आयुष विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. इस सम्मेलन के लिए कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिसमें एफआरआई भी शामिल है. ऐसे में अगर एफआरआई इस सम्मेलन के लिए सहमति जताता है तो फिर एफआरआइ में सम्मेलन करवाया जा सकता है.

पढ़ें- उत्तराखंड में तैयार किये जाएंगे आदर्श आयुष ग्राम, 13 गांव किये गये चिन्हित, यहां देखें लिस्ट - Uttarakhand Aadarsh ​​Ayush Gram

देहरादून: उत्तराखंड सरकार, राज्य को आयुष प्रदेश बनाने के लिए तमाम पहल कर रही है. जिसके तहत आयुष विभाग प्रदेश में आयुष ग्राम बनाने पर जोर दे रही है. आयुष मंत्रालय ने इस साल विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है. जिसकी तैयारियों में आयुष विभाग जुटा हुआ है. तय कार्यक्रम के अनुसार,12 से 15 दिसंबर तक देहरादून स्थित एफआरआई में सम्मेलन का अयोजन किया जा सकता है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में विश्व आयुर्वेद सम्मेलन होने से राज्य को आयुष के क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलेगा.

पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल: दरअसल, साल 2023 में दिसंबर महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था. जिस दौरान कई देशों के डेलिगेट्स समिट में शामिल हुए थे. ऐसे में सरकार इस साल दिसंबर महीने में विश्व आयुर्वेद सम्मेलन कराने की तैयारियों में जुट गई है. आयुष मंत्रालय के सहयोग से उत्तराखंड में पहली बार विश्व आयुर्वेद सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा, अन्य देशों के डेलिगेट्स भी शामिल होंगे.

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होगा विश्व आयुर्वेद सम्मेलन (ETV BHARAT)

प्रजेंट किये जाएंगे 150 से अधिक पेपर: आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाओं के निदेशक एवं आयुष विभाग के अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे ने बताया देहरादून में विश्व आयुर्वेदिक सम्मेलन का अयोजन होने जा रहा है. जिसमें देश के सभी आयुर्वेदिक संस्थानों के प्रतिनिधि, आयुष मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन के दौरान एकेडेमिक सेशन होंगे. जिसमे 150 से अधिक पेपर प्रेजेंट किए जायेंगे. इसके अलावा, अन्य देशों से करीब 100 से अधिक डेलिगेट्स, देश भर के आयुष संस्थानों से करीब दो से तीन हज़ार डेलिगेट्स के शामिल होने की संभावना है.

एफआरआई में हो सकता है कार्यक्रम: आयुर्वेद सम्मेलन के दौरान अन्य राज्यों की आयुष नीतियों पर चर्चा की जा सकती है. कुल मिलाकर, इस सम्मेलन से उत्तराखंड राज्य को काफी अधिक फायदा पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते आयुष विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. इस सम्मेलन के लिए कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिसमें एफआरआई भी शामिल है. ऐसे में अगर एफआरआई इस सम्मेलन के लिए सहमति जताता है तो फिर एफआरआइ में सम्मेलन करवाया जा सकता है.

पढ़ें- उत्तराखंड में तैयार किये जाएंगे आदर्श आयुष ग्राम, 13 गांव किये गये चिन्हित, यहां देखें लिस्ट - Uttarakhand Aadarsh ​​Ayush Gram

Last Updated : Sep 26, 2024, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.