ETV Bharat / bharat

लगातार देह शोषण से परेशान भाभी के बाद ननद ने की खुदकुशी - Sri Ganganagar Suicide - SRI GANGANAGAR SUICIDE

Woman Dies By suicide, राजस्थान के श्रीगंगानगर में लगातार शोषण से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले दिसंबर महीने में युवती की भाभी ने भी इसी कारण खुदकुशी की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवती ने की खुदकुशी
युवती ने की खुदकुशी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 4:25 PM IST

युवती ने की खुदकुशी

श्रीगंगानगर. जिले में लगातार शोषण से परेशान होकर भाभी के बाद अब ननद ने भी आत्महत्या कर ली है. भाभी ने 3 महीने पहले खुदकुशी की थी, जिसके बाद बुधवार रात ननद ने भी जान दे दी. घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. भाभी की मौत के बाद उसकी ननद ने पुलिस पर जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप भी लगाए थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव का कहना है कि युवती अपनी भाभी की आत्महत्या के बाद अपने परिजनों सहित उनसे मिलने आई थी. उसने पुलिस जांच में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, जिस पर तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया था और तीसरे की तलाश की जा रही थी. वहीं, जांच में ये भी सामने आया था कि जब पीड़िता की भाभी ने दिसंबर माह में आत्महत्या की थी, तब उसके पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवाया था. इस मामले की भी जांच चल रही है. फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर DSP प्रतीक मील और राजियासर एसएचओ सतीश यादव पहुंचे हुए हैं.

पढ़ें. प्रेमिका की सगाई होने से नाराज प्रेमी युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

परिजनों ने लगाए ये आरोप : मृतका के भाई ने बताया कि गांव के तीन युवक पिछले कई समय से उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे. उन्होंने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना लिए, जिसे वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करने लगे. इसके बाद इन तीन युवकों ने महिला को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी ननद से भी बात करवाने के लिए कहा. इसके बाद तीनों युवकों ने उसकी बहन के साथ भी देह शोषण करना शुरू कर दिया. इन सब से परेशान होकर दिसंबर में उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस थाने में तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस बीच उसकी बहन ने पुलिस पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 24 मार्च को आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद गुरुवार रात को उसने खुदकुशी कर ली.

युवती ने की खुदकुशी

श्रीगंगानगर. जिले में लगातार शोषण से परेशान होकर भाभी के बाद अब ननद ने भी आत्महत्या कर ली है. भाभी ने 3 महीने पहले खुदकुशी की थी, जिसके बाद बुधवार रात ननद ने भी जान दे दी. घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. भाभी की मौत के बाद उसकी ननद ने पुलिस पर जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप भी लगाए थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव का कहना है कि युवती अपनी भाभी की आत्महत्या के बाद अपने परिजनों सहित उनसे मिलने आई थी. उसने पुलिस जांच में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, जिस पर तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया था और तीसरे की तलाश की जा रही थी. वहीं, जांच में ये भी सामने आया था कि जब पीड़िता की भाभी ने दिसंबर माह में आत्महत्या की थी, तब उसके पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवाया था. इस मामले की भी जांच चल रही है. फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर DSP प्रतीक मील और राजियासर एसएचओ सतीश यादव पहुंचे हुए हैं.

पढ़ें. प्रेमिका की सगाई होने से नाराज प्रेमी युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

परिजनों ने लगाए ये आरोप : मृतका के भाई ने बताया कि गांव के तीन युवक पिछले कई समय से उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे. उन्होंने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना लिए, जिसे वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करने लगे. इसके बाद इन तीन युवकों ने महिला को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी ननद से भी बात करवाने के लिए कहा. इसके बाद तीनों युवकों ने उसकी बहन के साथ भी देह शोषण करना शुरू कर दिया. इन सब से परेशान होकर दिसंबर में उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस थाने में तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस बीच उसकी बहन ने पुलिस पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 24 मार्च को आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद गुरुवार रात को उसने खुदकुशी कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.