बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले में एक महिला के साथ मारपीट कर अर्धनग्न करके घुमाने का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बालोतरा एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद किया है, साथ ही कुछ महिलाएं भी घटना में शामिल हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है.
बालोतरा एसपी कुंदन कांवरिया ने बताया कि समदड़ी थाना इलाके में शुक्रवार को एक घटना हुई थी. उसके संबंध में वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला अर्धनग्न हालत में थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना समदड़ी में मामला दर्ज किया गया है. इसमें दो व्यक्ति नामजद हैं और कुछ महिलाएं भी इस घटना में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं सहित कुछ लोगों को डिटेन किया है. महिला के साथ इस तरह से क्यों किया गया है, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि सिवाना सीओ नीरज शर्मा के नेतृत्व में SIT गठित की गई है. वहीं, महिला काउंसलर द्वारा पीड़ित महिला की काउंसिलिंग करवाई जा रही है. एसपी ने लोगों से उक्त वीडियो को वायरल नहीं करने की अपील की ही. साथ ही चेतावनी दी है कि अनावश्यक रूप से वीडियो को वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस घटना का वायरल वीडियो बालोतरा जिले के समदड़ी थाना इलाके के एक गांव का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला को अर्धनग्न हालत में बाल पकड़कर दो अन्य महिलाएं ले जाती नजर आ रही हैं. वीडियो में आते-जाते लोग भी पीड़ित महिला को इस हालत में देख रहे हैं.
इस दौरान किसी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. एसपी कुंदन कांवरिया मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी समदड़ी थाने में डेरा डाले हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस जाप्ते को भी तैनात किया गया है. फिलहाल, पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है.