ETV Bharat / bharat

सैलरी का कितना प्रतिशत होता है DA? कर्मचारी को मिलता है कौन-कौन सा भत्ता? जानें - DAILY ALLOWANCE

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, जिससे उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो गई है.

सैलरी का कितने प्रतिशत होता है DA?
सैलरी का कितने प्रतिशत होता है DA? (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है और उनके महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के बाद कर्मचारियों के डीए और डीआर बढ़ने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिला है.

गौरतलब है कि अब केंद्रीय कर्मचारी सरकार से दूसरे भत्तों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि पिछली बार जब बढ़ोतरी की गई थी तब महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो गया था. वहीं, कई अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की गई थी.

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश की है कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से ज्यादा हो जाए तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) समेत कुछ अन्य भत्ते भी बढ़ाए जाएं. इसके चलते सरकार के अलग-अलग विभाग ने अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की थी. इनमें HRA स्पेशल अलाउंस, एजुकेशन अलाउंस जैसे भत्ते शामिल हैं. अब सवाल है कि क्या इस बार भी HRA समेत अन्य भत्तों में भी इजाफा होगा.

कितने प्रतिशत होता है डीए?
बता दें कि महंगाई भत्ता किसी भी कर्मचारी के मूल वेतन का एक प्रतिशत होता है. इसका उद्देश्य उनके जीवन-यापन के खर्चों पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करना होता है. इस भत्ते को नियमित रूप से, आमतौर पर हर छह महीने में, जीवन-यापन सूचकांक में उतार-चढ़ाव के अनुरूप एडजस्ट किया जाता है.

कर्मचारी को मिलने वाले भत्ते
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ सरकार इससे जुड़े भत्तों का एक सेट भी बढ़ाती है. इन भत्तों में मकान किराया भत्ता, टच लोकेशन भत्ता, वाहन भत्ता, विकलांग महिलाओं के बच्चों के लिए विशेष भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, होटल आवास, शहर के भीतर यात्रा के लिए यात्रा शुल्क, भोजन शुल्क/एकमुश्त राशि या दैनिक भत्ता या अपनी कार/टैक्सी, ऑटो रिक्शा के लिए मिलने वाला भत्ता शामिल है.

इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन आदि पर सड़क मार्ग से व्यक्तिगत प्रभावों के परिवहन की दर, ड्रेस अलाउंस, स्पलिट ड्यूटी अलाउंस और ड्यूटी भत्ता भी शामिल है.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है और उनके महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के बाद कर्मचारियों के डीए और डीआर बढ़ने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिला है.

गौरतलब है कि अब केंद्रीय कर्मचारी सरकार से दूसरे भत्तों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि पिछली बार जब बढ़ोतरी की गई थी तब महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो गया था. वहीं, कई अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की गई थी.

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश की है कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से ज्यादा हो जाए तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) समेत कुछ अन्य भत्ते भी बढ़ाए जाएं. इसके चलते सरकार के अलग-अलग विभाग ने अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की थी. इनमें HRA स्पेशल अलाउंस, एजुकेशन अलाउंस जैसे भत्ते शामिल हैं. अब सवाल है कि क्या इस बार भी HRA समेत अन्य भत्तों में भी इजाफा होगा.

कितने प्रतिशत होता है डीए?
बता दें कि महंगाई भत्ता किसी भी कर्मचारी के मूल वेतन का एक प्रतिशत होता है. इसका उद्देश्य उनके जीवन-यापन के खर्चों पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करना होता है. इस भत्ते को नियमित रूप से, आमतौर पर हर छह महीने में, जीवन-यापन सूचकांक में उतार-चढ़ाव के अनुरूप एडजस्ट किया जाता है.

कर्मचारी को मिलने वाले भत्ते
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ सरकार इससे जुड़े भत्तों का एक सेट भी बढ़ाती है. इन भत्तों में मकान किराया भत्ता, टच लोकेशन भत्ता, वाहन भत्ता, विकलांग महिलाओं के बच्चों के लिए विशेष भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, होटल आवास, शहर के भीतर यात्रा के लिए यात्रा शुल्क, भोजन शुल्क/एकमुश्त राशि या दैनिक भत्ता या अपनी कार/टैक्सी, ऑटो रिक्शा के लिए मिलने वाला भत्ता शामिल है.

इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन आदि पर सड़क मार्ग से व्यक्तिगत प्रभावों के परिवहन की दर, ड्रेस अलाउंस, स्पलिट ड्यूटी अलाउंस और ड्यूटी भत्ता भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.