ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: आतंकी संगठन से जुड़े होने के आरोप में कॉलेज छात्र गिरफ्तार, पांच अन्य हिरासत में - College Student Arrested - COLLEGE STUDENT ARRESTED

College Student Arrested For alleged Links with Terror Outfit: पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच अन्य को आरोप में हिरासत में लिया गया है. एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार छात्र युवकों को आतंकी संगठन में भर्ती करने की कोशिश कर रहा था.

College Student Arrested For alleged Links with Terror Outfit
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 3:16 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने पश्चिम बर्धमान जिले से एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच अन्य को बांग्लादेश के आतंकी संगठन से कथित संबंध रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र को बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा से कथित संबंध रखने के आरोप में शनिवार देर शाम उसके पानागढ़ स्थित घर से हिरासत में लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान छात्र के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों ने जिले के नबाबघाट इलाके से पांच और लोगों को हिरासत में लिया. एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार छात्र पश्चिम और पूर्वी बर्धमान जिलों से युवकों को आतंकी संगठन में भर्ती करने की कोशिश कर रहा था. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे.

अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए पांच लोगों में से एक छात्र का भाई और चार अन्य लोग हैं, जो आतंकी संगठन में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने छात्र का लैपटॉप और डायरी समेत कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं.

शहादत-ए-अल-हिकमा बांग्लादेश में प्रतिबंधित इस्लामी आतंकी संगठन है. बता दें, 2016 में एनआईए ने पश्चिम बर्धमान जिले के कांकसा इलाके से एक छात्र को आईएसआई से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे में MLA के भतीजे की कार से कुचलने से बाइक सवार की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने पश्चिम बर्धमान जिले से एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच अन्य को बांग्लादेश के आतंकी संगठन से कथित संबंध रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र को बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा से कथित संबंध रखने के आरोप में शनिवार देर शाम उसके पानागढ़ स्थित घर से हिरासत में लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान छात्र के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों ने जिले के नबाबघाट इलाके से पांच और लोगों को हिरासत में लिया. एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार छात्र पश्चिम और पूर्वी बर्धमान जिलों से युवकों को आतंकी संगठन में भर्ती करने की कोशिश कर रहा था. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे.

अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए पांच लोगों में से एक छात्र का भाई और चार अन्य लोग हैं, जो आतंकी संगठन में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने छात्र का लैपटॉप और डायरी समेत कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं.

शहादत-ए-अल-हिकमा बांग्लादेश में प्रतिबंधित इस्लामी आतंकी संगठन है. बता दें, 2016 में एनआईए ने पश्चिम बर्धमान जिले के कांकसा इलाके से एक छात्र को आईएसआई से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे में MLA के भतीजे की कार से कुचलने से बाइक सवार की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.