ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल-सिक्किम सीमा के पास बस खाई में गिरी, छह लोगों की मौत, 15 घायल - BUS FALLS INTO DITCH IN RONGPO

Bus Accident in West Bengal, पश्चिम बंगाल-सिक्किम सीमा के पास एक बस खाई में गिर गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.

Rescue operations were carried out after a private bus met with an accident in West Bengal's Kalimpong on Saturday
पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में शनिवार को एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कार्य चलाया गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2024, 9:39 PM IST

कालिम्पोंग (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल-सिक्किम सीमा के पास एक बस के शनिवार को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने छह लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जाता है कि निजी बस शनिवार दोपहर को सिलीगुड़ी से गंगटोक के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर कालिम्पोंग-सिक्किम सीमा पर रोंगपो के पास तीस्ता नदी में गिर गई. घटना की जानकारी मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और काम शुरू कर दिया.

इस बारे में कालिम्पोंग जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीहरि पांडे ने कहा कि हमारा पहला काम यात्रियों को बचाना था. हमने ऐसा किया. हालांकि, अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 15 से अधिक घायलों को सिक्किम के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

बस हादसे में मरने वाले छह लोगों में से पांच की पहचान हो गई है. मृतकों में एक महिला शामिल है. इनमें कोलकाता निवासी इकबाल हसन, गंगटोक के देवराली निवासी गोपाल जे प्रसाद, सामसिंग निवासी अजय तमांग, गोरुबाथान में रहने वाले अजय तमांग, सिक्किम के रंगपो निवासी झुलु कुमारी और सिलीगुड़ी निवासी इंद्रजीत सिंह शामिल हैं.

वहीं घायल हुए 15 लोगों में से चार महिलाएं हैं. घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हादसा होने के कारण की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि गंगटोक जाने वाली निजी बस में पर्यटकों के भी सवार होने की संभावना है. हालांकि, इस मामले में कलिम्पोंग जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच, शनिवार को सिक्किम पर्यटन विभाग ने घोषणा की कि 1 दिसंबर से उत्तरी सिक्किम पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. परिवहन विभाग लाचुंग जाने के लिए वाहन परमिट ऑनलाइन जारी करने पर भी विचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस के पलटने से 11 लोगों की मौत, करीब 30 घायल

कालिम्पोंग (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल-सिक्किम सीमा के पास एक बस के शनिवार को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने छह लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जाता है कि निजी बस शनिवार दोपहर को सिलीगुड़ी से गंगटोक के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर कालिम्पोंग-सिक्किम सीमा पर रोंगपो के पास तीस्ता नदी में गिर गई. घटना की जानकारी मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और काम शुरू कर दिया.

इस बारे में कालिम्पोंग जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीहरि पांडे ने कहा कि हमारा पहला काम यात्रियों को बचाना था. हमने ऐसा किया. हालांकि, अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 15 से अधिक घायलों को सिक्किम के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

बस हादसे में मरने वाले छह लोगों में से पांच की पहचान हो गई है. मृतकों में एक महिला शामिल है. इनमें कोलकाता निवासी इकबाल हसन, गंगटोक के देवराली निवासी गोपाल जे प्रसाद, सामसिंग निवासी अजय तमांग, गोरुबाथान में रहने वाले अजय तमांग, सिक्किम के रंगपो निवासी झुलु कुमारी और सिलीगुड़ी निवासी इंद्रजीत सिंह शामिल हैं.

वहीं घायल हुए 15 लोगों में से चार महिलाएं हैं. घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हादसा होने के कारण की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि गंगटोक जाने वाली निजी बस में पर्यटकों के भी सवार होने की संभावना है. हालांकि, इस मामले में कलिम्पोंग जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच, शनिवार को सिक्किम पर्यटन विभाग ने घोषणा की कि 1 दिसंबर से उत्तरी सिक्किम पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. परिवहन विभाग लाचुंग जाने के लिए वाहन परमिट ऑनलाइन जारी करने पर भी विचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस के पलटने से 11 लोगों की मौत, करीब 30 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.