सागरदिघी: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरदीघी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां के बहलनगर इलाके में एक व्यक्ति ने घर में आग लगा दी, जिससे चार लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं, दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना के बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान कोबरा बीबी (62), ताहेरा बीबी (28), रमजान शेख (40) और तौसीक शेख (4) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे.
पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि पड़ोसी करैया गांव के निवासी रमजान शेख की शादी कुछ साल पहले बहलनगर गांव की एक महिला से हुई थी. महिला की दो साल पहले मौत हो गई थी. उसके बाद रमजान का अपने साले के घर आना-जाना शुरू हो गया. इसी बीच रमजान और उसके साले की पत्नी में अवैध संबंध हो गए. जब इस रिश्ते का खुलासा हुआ तो रमजान के ससुराल वालों ने उसे घर से दूर रहने की हिदायत दी, लेकिन वह अक्सर बहलनगर आता और अपने साले की पत्नी से मिलता. इसको लेकर कहासुनी बढ़ती गई.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात भी रमजान और उसके ससुराल वालों के बीच कहासुनी हुई. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. गुस्से में आकर रमजान ने घर में किसी काम के लिए रखे पेट्रोल को उड़ेल दिया और आग लगा दी. इस आग की चपेट में रमजान समेत परिजन बुरी तरह जल गए. घर में आग को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. किसी तरह स्थानीय लोगों ने घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चार वर्षीय तौसीक ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि अन्य लोगों की हालत बिगड़ते देख उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां आरोपी रमजान और दो अन्य महिलाओं की भी मौत हो गई. दो अन्य घायलों की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच शुरू की जा रही है.