ETV Bharat / bharat

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल - WEATHER UPDATE TODAY 13 DEC 2024

Weather Update Today 13 Dec 2024: बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, मैदानी भागों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.

WEATHER UPDATE TODAY 13 DEC 2024
शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 का मौसम (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Dec 13, 2024, 4:17 PM IST

हैदराबाद: देशभर में मौसम बदलने लगा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी भागों में कोहरा और कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है. उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरिणाणा समेत कई राज्यों में तापमान गिर रहा है. वहीं, कहीं ना कहीं शीतलहर भी चलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में शीतलहर तेज होगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं, भारत के दक्षिण राज्यों की करें तो यहां बारिश का दौर जारी है, जो आगे भी चलता रहेगा. आइये जानते हैं आपके शहर में आज कैसा होगा मौसम का हाल.

राजधानी दिल्ली में ऐसा है वेदर
राजधानी दिल्ली में टेम्परेचर कम होने लगा है. सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है. दिन का तापमान अब गिरने लगा है. विभाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह का तापमान अब तक का सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है. कुछ जगह शीतलहर का भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में पारा अभी और लुढ़केगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. आईएमडी के मुताबिक आज शुक्रवार को सुबह का तापमान करीब 4 डिग्री. के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, अगले सप्ताह के पहले-दूसरे दिन से ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी.

बिहार में भी दिख रहा असर
अब बात बिहार की करें तो यहां भी मौसम करवट बदलने लगा है. कड़ाके की ठंड पडने से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है. जगह-जगह अलाव जलने लगे हैं. विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला है. सर्द हवाओं ने ठिठुरन में और बढ़ावा किया है. विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में पारा नीचे गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

मध्य प्रदेश का जानें मौसम
यहां भी कमोबेश यही हाल है. लोगों का ठंड से हाल-बेहाल है. लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कोहरे की चादर ने सबको अपने आगोश में ले लिया है. मौसम विभाग ने कहा कि लोग संभलकर रहें क्योंकि अभी सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी जल्द ही पड़ेगी.

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड
बर्फबारी का साफ असर उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. यहां तापमान में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. मिनिमम टेम्परेचर 4 डिग्री. के आसपास पहुंच गया है. कुछ जिलों में कोहरे का कहर लोगों को डराने लगा है. वहीं, शीतलहर भी ठंड का साथ दे रही है. लोग इस वजह से घरों में दुबकने को मजबूर हैं. विभाग ने फिलहार येलो अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. इस वजह से यहां का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. कहीं-कहीं तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है. जानकारी के मुताबिक शोपियां, गुलमर्ग, बारामूला और पुलवामा समेत कई जिलों में बर्फबारी का लोगों ने मजा लिया. विभाग ने आज से मौसम के साफ होने की बात कही है. आने वाले दिनों में यहां भी सर्दी का सितम देखने को मिलेगा.

दक्षिण भारत में बारिश जारी
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश जारी रहेगी. केरल के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की आशंका जाहिर की गई है. इसके लिए विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. केरल के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें: Weather: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश, कई जिलों में अलर्ट - HEAVY RAINFALL IN TAMIL NADU

हैदराबाद: देशभर में मौसम बदलने लगा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी भागों में कोहरा और कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है. उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरिणाणा समेत कई राज्यों में तापमान गिर रहा है. वहीं, कहीं ना कहीं शीतलहर भी चलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में शीतलहर तेज होगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं, भारत के दक्षिण राज्यों की करें तो यहां बारिश का दौर जारी है, जो आगे भी चलता रहेगा. आइये जानते हैं आपके शहर में आज कैसा होगा मौसम का हाल.

राजधानी दिल्ली में ऐसा है वेदर
राजधानी दिल्ली में टेम्परेचर कम होने लगा है. सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है. दिन का तापमान अब गिरने लगा है. विभाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह का तापमान अब तक का सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है. कुछ जगह शीतलहर का भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में पारा अभी और लुढ़केगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. आईएमडी के मुताबिक आज शुक्रवार को सुबह का तापमान करीब 4 डिग्री. के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, अगले सप्ताह के पहले-दूसरे दिन से ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी.

बिहार में भी दिख रहा असर
अब बात बिहार की करें तो यहां भी मौसम करवट बदलने लगा है. कड़ाके की ठंड पडने से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है. जगह-जगह अलाव जलने लगे हैं. विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला है. सर्द हवाओं ने ठिठुरन में और बढ़ावा किया है. विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में पारा नीचे गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

मध्य प्रदेश का जानें मौसम
यहां भी कमोबेश यही हाल है. लोगों का ठंड से हाल-बेहाल है. लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कोहरे की चादर ने सबको अपने आगोश में ले लिया है. मौसम विभाग ने कहा कि लोग संभलकर रहें क्योंकि अभी सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी जल्द ही पड़ेगी.

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड
बर्फबारी का साफ असर उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. यहां तापमान में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. मिनिमम टेम्परेचर 4 डिग्री. के आसपास पहुंच गया है. कुछ जिलों में कोहरे का कहर लोगों को डराने लगा है. वहीं, शीतलहर भी ठंड का साथ दे रही है. लोग इस वजह से घरों में दुबकने को मजबूर हैं. विभाग ने फिलहार येलो अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. इस वजह से यहां का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. कहीं-कहीं तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है. जानकारी के मुताबिक शोपियां, गुलमर्ग, बारामूला और पुलवामा समेत कई जिलों में बर्फबारी का लोगों ने मजा लिया. विभाग ने आज से मौसम के साफ होने की बात कही है. आने वाले दिनों में यहां भी सर्दी का सितम देखने को मिलेगा.

दक्षिण भारत में बारिश जारी
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश जारी रहेगी. केरल के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की आशंका जाहिर की गई है. इसके लिए विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. केरल के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें: Weather: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश, कई जिलों में अलर्ट - HEAVY RAINFALL IN TAMIL NADU

Last Updated : Dec 13, 2024, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.