केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं आपका ध्यान हाल ही में कोलकाता में टीएमसी की छात्र शाखा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयानों की ओर आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं, जहां उन्होंने बेशर्मी से लोगों को उकसाते हुए कहा, 'मैंने कभी बदला नहीं लिया, लेकिन अब जो करना है, वो करूंगी. यह राज्य के सर्वोच्च पद से बदले की राजनीति का खुला समर्थन है... मैं पश्चिम बंगाल के नागरिकों के हितों की रक्षा करने और हमारे राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए आपकी त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की आशा करता हूं.
बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड के लिए राज्य के कानूनों में संशोधन का विधेयक अगले सप्ताह पारित करेंगे : ममता - bjp calls for bengal bandh
Published : Aug 28, 2024, 6:54 AM IST
|Updated : Aug 28, 2024, 5:46 PM IST
कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को एक छात्र संघ ने नबन्ना रैली आयोजित की. यह रैली ममता सरकार की इस्तीफे की मांग कर रही थी. इसके साथ-साथ छात्र संघ का कहना है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय मिले और अपराधी को मौत की सजा दी जाए. इसी सिलसिले में मंगलवार को छात्र संघ ने हावड़ा ब्रिज पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, ममता सरकार ने हालात को देखते हुए करीब 6 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी.
LIVE FEED
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा
-
Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar writes to Union Home Minister Amit Shah
— ANI (@ANI) August 28, 2024
"I am writing to bring to your immediate attention towards the recent statements made by CM Mamata Banerjee during her address to the Student Wing of TMC today in Kolkata where… pic.twitter.com/b1h2WqNVxB
बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड देने वाले विधेयक को पास करने विशेष सत्र बुलाया जाएगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज फिर बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग की और कहा कि उनकी सरकार संबंधित मामलों में मृत्युदंड लाने के लिए राज्य के कानूनों में संशोधन करेगी. ममता बनर्जी ने यहां तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा की स्थापना दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम अगले सप्ताह विधानसभा में राज्य के कानूनों में संशोधन पारित करेंगे. इसके लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा. हम बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग कर रहे हैं. हम राज्यपाल के पास विधेयक भेजेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो मैं महिलाओं से आग्रह करती हूं कि वे राजभवन के बाहर धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करें और मांग करें कि विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिले. अगर राज्य सरकार के पास अपेक्षित शक्तियां होतीं, तो हम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिकल बलात्कार और हत्या मामले में अपराधी को एक सप्ताह के भीतर मृत्युदंड सुनिश्चित कर देते.
डॉक्टरों ने विरोध मार्च निकाला, न्याय की मांग की
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले डॉक्टरों ने श्यामबाजार से धर्मतला तक विरोध मार्च निकाला और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की.
-
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Doctors under the banner of West Bengal Junior Doctors' Front take out a protest march from Shyambazar to Dharamtala demanding justice for woman doctor who was raped and murdered at RG Kar Medical College and Hospital pic.twitter.com/a4fKK9CQAW
— ANI (@ANI) August 28, 2024
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड पर लगाए बैरियर तोड़े
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध प्रदर्शन और 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान के दौरान एमजी रोड पर लगाए गए पुलिस बैरियरों में तोड़फोड़ की.
-
#WATCH | Kolkata, West Bengal | BJP workers vandalise police barriers placed at MG Road during party's protest and 12-hour 'Bengal Bandh' call pic.twitter.com/SARXMA27Rv
— ANI (@ANI) August 28, 2024
रेप के आरोपियों को मिले मृत्युदंड, लाएंगे विधेयक, पारित नहीं हुआ तो देंगे धरना
ममता बनर्जी ने कहा कि अगले हफ़्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे. हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे. अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे. यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते.
-
Kolkata | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "Next week, we will call an Assembly session and pass a Bill within 10 days to ensure capital punishment for rapists. We will send this Bill to the Governor. If he doesn't pass, we will sit outside Raj Bhavan. This Bill must be… pic.twitter.com/GQFPvTStZX
— ANI (@ANI) August 28, 2024
हम चाहते हैं न्याय और बीजेपी ने बुलाया बंद, वे न्याय नहीं चाहते
भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने यह दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है. हम न्याय चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है. वे न्याय नहीं चाहते हैं, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ममता ने आरजी हमकर महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर कहा कि इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना. सीएम ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते हैं. भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की. हमने मंगलवार को (नबन्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं.
-
Kolkata | Amid the 12-hour 'Bengal Bandh' called by BJP today, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "We have dedicated this day to the RG Kar doctor. We want justice but BJP today called for a bandh. They don't want justice, they are only trying to defame Bengal." pic.twitter.com/VHW1p8tpQS
— ANI (@ANI) August 28, 2024
सुकांत मजूमदार बोले- हमें 7 दिवसीय धरने की मिली है अनुमति
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट ने हमें सात दिवसीय धरने की अनुमति दी है. हम इसे कल से शुरू करेंगे. हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. यहां कोई लोकतंत्र नहीं है, पुलिस गोलीबारी नहीं रोक सकती, लेकिन केवल भाजपा के विरोध को रोक सकती है. पुलिस भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन आरोपियों को नहीं.
-
#WATCH | Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar says, "Kolkata HC has given us the permission for seven-day Dharna. We will start it from tomorrow...We welcome their verdict...There is no democracy here, police cannot stop firing but only stop BJP's… https://t.co/5ASm6Tg990 pic.twitter.com/zfzKuGmIK1
— ANI (@ANI) August 28, 2024
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने गवर्नर को लिखा लेटर
बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने नबन्ना रैली के दौरान हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करने के संबंध में गवर्नर को लेटर लिखा है. उन्होंने लिखा कि छात्रों को हिरासत में लेना उनके विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन है. मजूमदार ने जोर देकर कहा कि राज्य पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्यधिक बल का प्रयोग किया था.
-
Requesting the kind intervention of Hon’ble Governor Dr. CV Ananda Bose ji for the immediate release of students arrested yesterday. @BengalGovernor pic.twitter.com/48Dalo6DDm
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) August 28, 2024
अलीपुरद्वार में बस सेवाएं प्रभावित
अलीपुरद्वार में बंगाल बंद के दौरान बस सेवाएं प्रभावित हुईं हैं.
-
#WATCH | Alipurduar, West Bengal: 12-hour 'Bengal Bandh' called by BJP to protest against the state government; bus services affected in the state pic.twitter.com/FG8H3pbwXV
— ANI (@ANI) August 28, 2024
बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने किया बंद के आह्वान का पालन करने का आग्रह
कोलकाता के गरियाहाट में भाजपा नेता रूपा गांगुली ने यात्रियों से आज 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि बसें खाली जा रही हैं. इसका मतलब है कि लोग बंद का पालन कर रहे हैं. क्या आपने मुझे किसी को बंद का पालन करने के लिए मजबूर करते देखा? पुलिस इन दिनों बहुत बुरा बर्ताव कर रही है, क्या उन्हें शर्म नहीं आती?"
-
#WATCH | BJP leader Rupa Ganguly at Kolkata's Gariahat urges commuters to follow the call for 12-hour 'Bengal Bandh' today
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors… pic.twitter.com/pcfZg45Qde
पुलिस ने बरामद किए खाली बम के खोखे
पुलिस ने उत्तर 24 परगना के भाटपारा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे पर हुए हमले के स्थान के पास से खाली बम के खोल बरामद किए हैं. प्रियांगु पांडे ने दावा किया कि आज उत्तर 24 परगना के भाटपारा में कई लोगों ने उनकी कार पर हमला किया और गोलीबारी की.
-
#WATCH | West Bengal: Police recovered empty bomb shells from near the spot where BJP leader Priyangu Pandey was attacked in Bhatpara of North 24 Parganas
— ANI (@ANI) August 28, 2024
Priyangu Pandey claimed that several people attacked and fired on his car, earlier today, in Bhatpara of North 24 Parganas https://t.co/WRreN8Hfiu pic.twitter.com/f9jiuWvHCv
एसीपी की मौजूदगी में हुई बीजेपी नेता पर 7 राउंड हुई फायरिंग
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रियांगु पांडे हमारी पार्टी के नेता हैं. आज उनकी कार पर हमला हुआ और फायरिंग भी की गई. ड्राइवर को गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक 7 राउंड फायरिंग हुई है. यह सब एसीपी की मौजूदगी में हुआ. प्रियांगु पांडे को मारने की योजना बनाई गई थी. टीएमसी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. दो लोग घायल हुए हैं, उनमें से एक की हालत गंभीर है.
-
#WATCH | West Bengal: Arjun Singh, BJP leader says, "Priyangu Pandey is our party leader. Today his car was attacked...and firing was done...The driver has been shot...7 round firing was done...This was done in the presence of the ACP...Planning was done to kill Priyangu… https://t.co/WRreN8Hfiu pic.twitter.com/ZA7laPZDi3
— ANI (@ANI) August 28, 2024
पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है, लेकिन विचारों को नहीं
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने बंगाल बंद को लेकर कहा कि कुछ नहीं होगा, जितना ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया जाएगा, उतने ज़्यादा लोग विरोध में शामिल होंगे. यह लोगों का गुस्सा है और वे सड़क पर हैं. पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है लेकिन विचार को नहीं. उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
-
#WATCH | West Bengal | BJP leader Locket Chatterjee says, "Nothing will happen, the more they detain, the more people will join the protest. This is the anger of people and they are on the road. Police can detain people but not to the idea." https://t.co/eO7pqFsmx4 pic.twitter.com/8OBnhncWJq
— ANI (@ANI) August 28, 2024
भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
-
#WATCH | West Bengal | Police detains protesting BJP party workers at Kolkata's Bata Chowk
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna Abhiyan, yesterday pic.twitter.com/vt7MaQjZCv
सुवेंदु अधिकारी भी बंगाल बंद में हुए शामिल
नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी बंगाल बंद में शामिल हुए हैं.
-
#WATCH | Nandigram | West Bengal LoP Suvendu Adhikari joins BJP's protest, call for 12-hour 'Bengal Bandh'.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna… pic.twitter.com/iLDff6ra2H
पश्चिम बंगाल की जनता ने बंद को किया खारिज: कुणाल घोष
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में हम सभी न्याय चाहते हैं. सीएम ममता बनर्जी भी न्याय चाहती हैं. मामला अब सीबीआई के हाथों में है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. भाजपा के लोग अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, मंगलवार को उन्होंने पुलिस पर हमला किया और आज उन्होंने बंद बुलाया है. बंगाल में सब कुछ सामान्य है. पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा के बंद को खारिज कर दिया है.
-
#WATCH | BJP's 12-hour 'Bengal Bandh': TMC leader Kunal Ghosh says, "We all want justice in the RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. Mamata Banerjee also wants justice...the case is now in CBI's hands...One accused has been arrested...now the CBI is investigating… pic.twitter.com/1kttKUqqrW
— ANI (@ANI) August 28, 2024
गरीब लोगों को परेशान करना चाहते हैं: TMC नेता
भाजपा के बंगाल बंद पर टीएमसी नेता नारायण घोष ने कहा कि ये गरीब लोगों को परेशान करना चाहते हैं. वे पश्चिम बंगाल में डकैती करने आए हैं. आम और गरीब लोग ममता बनर्जी के साथ हैं. ऐसी चीजें करके पश्चिम बंगाल को नहीं रोका जा सकता.
-
#WATCH | TMC leader Narayan Ghosh says, "...They want to make poor people suffer. They have come to West Bengal to do dacoity. Common and poor people are with Mamata Banerjee. West Bengal can't be stopped by doing such things." pic.twitter.com/YU4sjOl9tp
— ANI (@ANI) August 28, 2024
कोलकाता में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई
भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' को लेकर कोलकाता में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार को नबन्ना रैली के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. इसके विरोध में बंगाल बंद बुलाया गया है.
-
#WATCH | West Bengal | Security enhanced in Kolkata amid BJP's call for 12-hour 'Bengal Bandh'.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna Abhiyan,… pic.twitter.com/BCybQPLV5h
महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है ममता सरकार
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि वे घृणित रवैया अपना रहे हैं. वे सभी रीढ़विहीन हो गए हैं. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी अमान्य कर दिया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर केमिकल मिले पानी की बौछारें कीं. वे राज्य की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं और जब महिलाएं विरोध करती हैं, तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग करते हैं. हम विरोध जारी रखेंगे.
-
#WATCH | Kolkata, West Bengal: BJP leader Agnimitra Paul says, "They are going around with a disgusting attitude. They have all become spineless. Police have invalidated the orders of the Supreme Court... They used water canons mixed with chemicals on the protestors... They are… https://t.co/MP0SU69Wwc pic.twitter.com/Dkhj7g5e2Y
— ANI (@ANI) August 28, 2024
आंदोलनकारियों के खिलाफ किए गए अत्याचारों का किया जाएगा विरोध
भाजपा के 12 घंटे के बंद पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ने आज बंगाल बंद की घोषणा की है, जिसमें आंदोलनकारियों के खिलाफ किए गए अत्याचारों का विरोध किया जाएगा. पश्चिम बंगाल में न्याय की लहर चल रही है. मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और कोलकाता कमिश्नर को इस्तीफा दे देना चाहिए. सीआर केसवन ने आगे कहा कि निर्दयी ममता सरकार द्वारा की गई क्रूर तबाही न केवल क्रूर और प्रतिशोधी है, बल्कि अमानवीय भी है. निर्दयी टीएमसी सरकार ने मंगलवार को न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हमारे युवाओं और छात्रों को बेरहमी से कुचलने और उनका गला घोंटने का प्रयास किया. हमारे छात्रों द्वारा किए गए शांतिपूर्ण विरोध और मार्च के खिलाफ पुलिस की बर्बरता के जो दृश्य सामने आए, वे भयावह थे. हमने देखा कि कैसे पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर छात्रों पर पानी की बौछारें कीं, आंसू गैस के गोले छोड़े और हॉकी स्टिक से पिटाई की. इतना ही नहीं, कोलकाता पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी बदसलूकी की.
-
#WATCH | On BJP’s 12-hour Bandh in West Bengal today, BJP National Spokesperson CR Kesavan says, "...The BJP in West Bengal has announced a Bengal Bandh today, protesting against the atrocities committed against the agitators. There is a tidal wave of justice rising in West… pic.twitter.com/FExDu0bDzz
— ANI (@ANI) August 28, 2024
बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें, मंगलवार को नबन्ना रैली के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है.
-
#WATCH | West Bengal | Police detains protesting BJP workers at Alipurduar.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna Abhiyan, yesterday pic.twitter.com/tJuKKgMGum
भारतीय जनता पार्टी ने इस वजह से बुलाया बंद
भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल बंद का आह्वान दो वजहों से किया है. पहली वजह मंगलवार को हुए नबन्ना मार्च के दौरान पुलिसिया कार्रवाई का विरोध और दूसरी वजह सीएम ममता बनर्जी का इस्तीफा. बता दें, मंगलवार को ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में हावड़ा ब्रिज पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया था. जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े थे.
बीजेपी ने आज बुलाया बंगाल बंद
पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी इस केस को लेकर ममता सरकार पर हमलावर है. पार्टी कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती. इसी सिलसिले में बीजेपी ने आज बुधवार को बंगाल बंद बुलाया है. वहीं, ममता बनर्जी ने आदेश दिए हैं कि राज्य में किसी भी तरह का बंद नहीं है. कोई भी सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा. सभी को ऑफिस आना अनिवार्य है.
कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को एक छात्र संघ ने नबन्ना रैली आयोजित की. यह रैली ममता सरकार की इस्तीफे की मांग कर रही थी. इसके साथ-साथ छात्र संघ का कहना है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय मिले और अपराधी को मौत की सजा दी जाए. इसी सिलसिले में मंगलवार को छात्र संघ ने हावड़ा ब्रिज पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, ममता सरकार ने हालात को देखते हुए करीब 6 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी.
LIVE FEED
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं आपका ध्यान हाल ही में कोलकाता में टीएमसी की छात्र शाखा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयानों की ओर आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं, जहां उन्होंने बेशर्मी से लोगों को उकसाते हुए कहा, 'मैंने कभी बदला नहीं लिया, लेकिन अब जो करना है, वो करूंगी. यह राज्य के सर्वोच्च पद से बदले की राजनीति का खुला समर्थन है... मैं पश्चिम बंगाल के नागरिकों के हितों की रक्षा करने और हमारे राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए आपकी त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की आशा करता हूं.
-
Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar writes to Union Home Minister Amit Shah
— ANI (@ANI) August 28, 2024
"I am writing to bring to your immediate attention towards the recent statements made by CM Mamata Banerjee during her address to the Student Wing of TMC today in Kolkata where… pic.twitter.com/b1h2WqNVxB
बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड देने वाले विधेयक को पास करने विशेष सत्र बुलाया जाएगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज फिर बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग की और कहा कि उनकी सरकार संबंधित मामलों में मृत्युदंड लाने के लिए राज्य के कानूनों में संशोधन करेगी. ममता बनर्जी ने यहां तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा की स्थापना दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम अगले सप्ताह विधानसभा में राज्य के कानूनों में संशोधन पारित करेंगे. इसके लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा. हम बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग कर रहे हैं. हम राज्यपाल के पास विधेयक भेजेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो मैं महिलाओं से आग्रह करती हूं कि वे राजभवन के बाहर धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करें और मांग करें कि विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिले. अगर राज्य सरकार के पास अपेक्षित शक्तियां होतीं, तो हम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिकल बलात्कार और हत्या मामले में अपराधी को एक सप्ताह के भीतर मृत्युदंड सुनिश्चित कर देते.
डॉक्टरों ने विरोध मार्च निकाला, न्याय की मांग की
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले डॉक्टरों ने श्यामबाजार से धर्मतला तक विरोध मार्च निकाला और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की.
-
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Doctors under the banner of West Bengal Junior Doctors' Front take out a protest march from Shyambazar to Dharamtala demanding justice for woman doctor who was raped and murdered at RG Kar Medical College and Hospital pic.twitter.com/a4fKK9CQAW
— ANI (@ANI) August 28, 2024
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड पर लगाए बैरियर तोड़े
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध प्रदर्शन और 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान के दौरान एमजी रोड पर लगाए गए पुलिस बैरियरों में तोड़फोड़ की.
-
#WATCH | Kolkata, West Bengal | BJP workers vandalise police barriers placed at MG Road during party's protest and 12-hour 'Bengal Bandh' call pic.twitter.com/SARXMA27Rv
— ANI (@ANI) August 28, 2024
रेप के आरोपियों को मिले मृत्युदंड, लाएंगे विधेयक, पारित नहीं हुआ तो देंगे धरना
ममता बनर्जी ने कहा कि अगले हफ़्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे. हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे. अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे. यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते.
-
Kolkata | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "Next week, we will call an Assembly session and pass a Bill within 10 days to ensure capital punishment for rapists. We will send this Bill to the Governor. If he doesn't pass, we will sit outside Raj Bhavan. This Bill must be… pic.twitter.com/GQFPvTStZX
— ANI (@ANI) August 28, 2024
हम चाहते हैं न्याय और बीजेपी ने बुलाया बंद, वे न्याय नहीं चाहते
भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने यह दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है. हम न्याय चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है. वे न्याय नहीं चाहते हैं, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ममता ने आरजी हमकर महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर कहा कि इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना. सीएम ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते हैं. भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की. हमने मंगलवार को (नबन्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं.
-
Kolkata | Amid the 12-hour 'Bengal Bandh' called by BJP today, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "We have dedicated this day to the RG Kar doctor. We want justice but BJP today called for a bandh. They don't want justice, they are only trying to defame Bengal." pic.twitter.com/VHW1p8tpQS
— ANI (@ANI) August 28, 2024
सुकांत मजूमदार बोले- हमें 7 दिवसीय धरने की मिली है अनुमति
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट ने हमें सात दिवसीय धरने की अनुमति दी है. हम इसे कल से शुरू करेंगे. हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. यहां कोई लोकतंत्र नहीं है, पुलिस गोलीबारी नहीं रोक सकती, लेकिन केवल भाजपा के विरोध को रोक सकती है. पुलिस भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन आरोपियों को नहीं.
-
#WATCH | Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar says, "Kolkata HC has given us the permission for seven-day Dharna. We will start it from tomorrow...We welcome their verdict...There is no democracy here, police cannot stop firing but only stop BJP's… https://t.co/5ASm6Tg990 pic.twitter.com/zfzKuGmIK1
— ANI (@ANI) August 28, 2024
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने गवर्नर को लिखा लेटर
बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने नबन्ना रैली के दौरान हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करने के संबंध में गवर्नर को लेटर लिखा है. उन्होंने लिखा कि छात्रों को हिरासत में लेना उनके विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन है. मजूमदार ने जोर देकर कहा कि राज्य पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्यधिक बल का प्रयोग किया था.
-
Requesting the kind intervention of Hon’ble Governor Dr. CV Ananda Bose ji for the immediate release of students arrested yesterday. @BengalGovernor pic.twitter.com/48Dalo6DDm
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) August 28, 2024
अलीपुरद्वार में बस सेवाएं प्रभावित
अलीपुरद्वार में बंगाल बंद के दौरान बस सेवाएं प्रभावित हुईं हैं.
-
#WATCH | Alipurduar, West Bengal: 12-hour 'Bengal Bandh' called by BJP to protest against the state government; bus services affected in the state pic.twitter.com/FG8H3pbwXV
— ANI (@ANI) August 28, 2024
बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने किया बंद के आह्वान का पालन करने का आग्रह
कोलकाता के गरियाहाट में भाजपा नेता रूपा गांगुली ने यात्रियों से आज 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि बसें खाली जा रही हैं. इसका मतलब है कि लोग बंद का पालन कर रहे हैं. क्या आपने मुझे किसी को बंद का पालन करने के लिए मजबूर करते देखा? पुलिस इन दिनों बहुत बुरा बर्ताव कर रही है, क्या उन्हें शर्म नहीं आती?"
-
#WATCH | BJP leader Rupa Ganguly at Kolkata's Gariahat urges commuters to follow the call for 12-hour 'Bengal Bandh' today
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors… pic.twitter.com/pcfZg45Qde
पुलिस ने बरामद किए खाली बम के खोखे
पुलिस ने उत्तर 24 परगना के भाटपारा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे पर हुए हमले के स्थान के पास से खाली बम के खोल बरामद किए हैं. प्रियांगु पांडे ने दावा किया कि आज उत्तर 24 परगना के भाटपारा में कई लोगों ने उनकी कार पर हमला किया और गोलीबारी की.
-
#WATCH | West Bengal: Police recovered empty bomb shells from near the spot where BJP leader Priyangu Pandey was attacked in Bhatpara of North 24 Parganas
— ANI (@ANI) August 28, 2024
Priyangu Pandey claimed that several people attacked and fired on his car, earlier today, in Bhatpara of North 24 Parganas https://t.co/WRreN8Hfiu pic.twitter.com/f9jiuWvHCv
एसीपी की मौजूदगी में हुई बीजेपी नेता पर 7 राउंड हुई फायरिंग
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रियांगु पांडे हमारी पार्टी के नेता हैं. आज उनकी कार पर हमला हुआ और फायरिंग भी की गई. ड्राइवर को गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक 7 राउंड फायरिंग हुई है. यह सब एसीपी की मौजूदगी में हुआ. प्रियांगु पांडे को मारने की योजना बनाई गई थी. टीएमसी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. दो लोग घायल हुए हैं, उनमें से एक की हालत गंभीर है.
-
#WATCH | West Bengal: Arjun Singh, BJP leader says, "Priyangu Pandey is our party leader. Today his car was attacked...and firing was done...The driver has been shot...7 round firing was done...This was done in the presence of the ACP...Planning was done to kill Priyangu… https://t.co/WRreN8Hfiu pic.twitter.com/ZA7laPZDi3
— ANI (@ANI) August 28, 2024
पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है, लेकिन विचारों को नहीं
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने बंगाल बंद को लेकर कहा कि कुछ नहीं होगा, जितना ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया जाएगा, उतने ज़्यादा लोग विरोध में शामिल होंगे. यह लोगों का गुस्सा है और वे सड़क पर हैं. पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है लेकिन विचार को नहीं. उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
-
#WATCH | West Bengal | BJP leader Locket Chatterjee says, "Nothing will happen, the more they detain, the more people will join the protest. This is the anger of people and they are on the road. Police can detain people but not to the idea." https://t.co/eO7pqFsmx4 pic.twitter.com/8OBnhncWJq
— ANI (@ANI) August 28, 2024
भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
-
#WATCH | West Bengal | Police detains protesting BJP party workers at Kolkata's Bata Chowk
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna Abhiyan, yesterday pic.twitter.com/vt7MaQjZCv
सुवेंदु अधिकारी भी बंगाल बंद में हुए शामिल
नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी बंगाल बंद में शामिल हुए हैं.
-
#WATCH | Nandigram | West Bengal LoP Suvendu Adhikari joins BJP's protest, call for 12-hour 'Bengal Bandh'.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna… pic.twitter.com/iLDff6ra2H
पश्चिम बंगाल की जनता ने बंद को किया खारिज: कुणाल घोष
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में हम सभी न्याय चाहते हैं. सीएम ममता बनर्जी भी न्याय चाहती हैं. मामला अब सीबीआई के हाथों में है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. भाजपा के लोग अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, मंगलवार को उन्होंने पुलिस पर हमला किया और आज उन्होंने बंद बुलाया है. बंगाल में सब कुछ सामान्य है. पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा के बंद को खारिज कर दिया है.
-
#WATCH | BJP's 12-hour 'Bengal Bandh': TMC leader Kunal Ghosh says, "We all want justice in the RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. Mamata Banerjee also wants justice...the case is now in CBI's hands...One accused has been arrested...now the CBI is investigating… pic.twitter.com/1kttKUqqrW
— ANI (@ANI) August 28, 2024
गरीब लोगों को परेशान करना चाहते हैं: TMC नेता
भाजपा के बंगाल बंद पर टीएमसी नेता नारायण घोष ने कहा कि ये गरीब लोगों को परेशान करना चाहते हैं. वे पश्चिम बंगाल में डकैती करने आए हैं. आम और गरीब लोग ममता बनर्जी के साथ हैं. ऐसी चीजें करके पश्चिम बंगाल को नहीं रोका जा सकता.
-
#WATCH | TMC leader Narayan Ghosh says, "...They want to make poor people suffer. They have come to West Bengal to do dacoity. Common and poor people are with Mamata Banerjee. West Bengal can't be stopped by doing such things." pic.twitter.com/YU4sjOl9tp
— ANI (@ANI) August 28, 2024
कोलकाता में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई
भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' को लेकर कोलकाता में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार को नबन्ना रैली के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. इसके विरोध में बंगाल बंद बुलाया गया है.
-
#WATCH | West Bengal | Security enhanced in Kolkata amid BJP's call for 12-hour 'Bengal Bandh'.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna Abhiyan,… pic.twitter.com/BCybQPLV5h
महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है ममता सरकार
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि वे घृणित रवैया अपना रहे हैं. वे सभी रीढ़विहीन हो गए हैं. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी अमान्य कर दिया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर केमिकल मिले पानी की बौछारें कीं. वे राज्य की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं और जब महिलाएं विरोध करती हैं, तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग करते हैं. हम विरोध जारी रखेंगे.
-
#WATCH | Kolkata, West Bengal: BJP leader Agnimitra Paul says, "They are going around with a disgusting attitude. They have all become spineless. Police have invalidated the orders of the Supreme Court... They used water canons mixed with chemicals on the protestors... They are… https://t.co/MP0SU69Wwc pic.twitter.com/Dkhj7g5e2Y
— ANI (@ANI) August 28, 2024
आंदोलनकारियों के खिलाफ किए गए अत्याचारों का किया जाएगा विरोध
भाजपा के 12 घंटे के बंद पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ने आज बंगाल बंद की घोषणा की है, जिसमें आंदोलनकारियों के खिलाफ किए गए अत्याचारों का विरोध किया जाएगा. पश्चिम बंगाल में न्याय की लहर चल रही है. मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और कोलकाता कमिश्नर को इस्तीफा दे देना चाहिए. सीआर केसवन ने आगे कहा कि निर्दयी ममता सरकार द्वारा की गई क्रूर तबाही न केवल क्रूर और प्रतिशोधी है, बल्कि अमानवीय भी है. निर्दयी टीएमसी सरकार ने मंगलवार को न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हमारे युवाओं और छात्रों को बेरहमी से कुचलने और उनका गला घोंटने का प्रयास किया. हमारे छात्रों द्वारा किए गए शांतिपूर्ण विरोध और मार्च के खिलाफ पुलिस की बर्बरता के जो दृश्य सामने आए, वे भयावह थे. हमने देखा कि कैसे पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर छात्रों पर पानी की बौछारें कीं, आंसू गैस के गोले छोड़े और हॉकी स्टिक से पिटाई की. इतना ही नहीं, कोलकाता पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी बदसलूकी की.
-
#WATCH | On BJP’s 12-hour Bandh in West Bengal today, BJP National Spokesperson CR Kesavan says, "...The BJP in West Bengal has announced a Bengal Bandh today, protesting against the atrocities committed against the agitators. There is a tidal wave of justice rising in West… pic.twitter.com/FExDu0bDzz
— ANI (@ANI) August 28, 2024
बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें, मंगलवार को नबन्ना रैली के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है.
-
#WATCH | West Bengal | Police detains protesting BJP workers at Alipurduar.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
12-hour 'Bengal Bandh' has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna Abhiyan, yesterday pic.twitter.com/tJuKKgMGum
भारतीय जनता पार्टी ने इस वजह से बुलाया बंद
भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल बंद का आह्वान दो वजहों से किया है. पहली वजह मंगलवार को हुए नबन्ना मार्च के दौरान पुलिसिया कार्रवाई का विरोध और दूसरी वजह सीएम ममता बनर्जी का इस्तीफा. बता दें, मंगलवार को ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में हावड़ा ब्रिज पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया था. जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े थे.
बीजेपी ने आज बुलाया बंगाल बंद
पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी इस केस को लेकर ममता सरकार पर हमलावर है. पार्टी कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती. इसी सिलसिले में बीजेपी ने आज बुधवार को बंगाल बंद बुलाया है. वहीं, ममता बनर्जी ने आदेश दिए हैं कि राज्य में किसी भी तरह का बंद नहीं है. कोई भी सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा. सभी को ऑफिस आना अनिवार्य है.