ETV Bharat / bharat

Bihar Lok Sabha 7th Phase Voting : बिहार में 8 सीटों पर मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक 50.56 फीसदी वोटिंग - Voting In Bihar - VOTING IN BIHAR

Voting On 8 Seats Of Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया है. बिहार में कुल 8 सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, मीसा भारती, उपेंद्र कुशवाहा और भोजपुरी स्टार पवन सिंह की किस्मत का फैसला होना है. 2019 के चुनाव में इन सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी.

BIHAR LOK SABHA 7TH PHASE VOTING
बिहार में 8 सीटों पर मतदान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 6:29 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 6:49 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2014 के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए बिहार में 8 लोकसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग खत्म हो गई. इनमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीट शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की थी. भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजामात किए गए थे, ताकि मतदाताओं की अधिक परेशानी न हो.

Bihar Lok Sabha 7th Phase Voting Updates :

  • बिहार में शाम 6 बजे तक 50.56 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 46.50 फीसदी, पटना साहिब 45.00 में फीसदी, पाटलिपुत्र में 56.91 फीसदी, आरा में 48.50 फीसदी, बक्सर में 53.70 फीसदी, सासाराम में 51.00 फीसदी, काराकाट में 53.44 फीसदी और जहानाबाद में 51.20 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में शाम 6 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में शाम 6 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में शाम 5 बजे तक 48.86 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 45.19 फीसदी, पटना साहिब 43.40 में फीसदी, पाटलिपुत्र में 56.86 फीसदी, आरा में 46.49 फीसदी, बक्सर में 52.29 फीसदी, सासाराम में 48.86 फीसदी, काराकाट में 49.16 फीसदी और जहानाबाद में 50.23 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में दोपहर 3 बजे तक 42.95 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 38.49 फीसदी, पटना साहिब 66.85 में फीसदी, पाटलिपुत्र में 49.89 फीसदी, आरा में 40.98 फीसदी, बक्सर में 45.90 फीसदी, सासाराम में 44.80 फीसदी, काराकाट में 45.06 फीसदी और जहानाबाद में 43.46 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
    बिहार में दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.65 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 32.94 फीसदी, पटना साहिब में 29.22 फीसदी, पाटलिपुत्र में 40.78 फीसदी, आरा में 33.07 फीसदी, बक्सर में 37.79 फीसदी, सासाराम में 37.12 फीसदी, काराकाट में 39.53 फीसदी और जहानाबाद में 36.66 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.25 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 24.30 फीसदी, पटना साहिब में 19.33 फीसदी, पाटलिपुत्र में 27.68 फीसदी, आरा में 21.19 फीसदी, बक्सर में 25.89 फीसदी, सासाराम में 22.09 फीसदी, काराकाट में 27.92 फीसदी और जहानाबाद में 27.09 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.58 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 09.17 फीसदी, पटना साहिब में 10.76 फीसदी, पाटलिपुत्र में 12.39 फीसदी, आरा में 09.32 फीसदी, बक्सर में 08.32 फीसदी, सासाराम में 11.18 फीसदी, काराकाट में 11.75 फीसदी और जहानाबाद में 12.21 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि, मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें. ये देश का चुनाव है. जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है. INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है.
  • RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं. हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए. हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है.
  • पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, देश में, बिहार में और पटना साहिब में बहुत निर्णायक विजय होने जा रही है. 4 जून को 400 पार और जनता के आशीर्वाद से पटना साहिब 4 लाख पार.
  • बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट का चोट देने का काम करें. पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है. फोटोशूट खत्म हो जाएगा उसके बाद वे वापस आ जाएंगे. बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं.
  • वोट करने के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एस्क अकाउंट पर लिखा- मेरा वोट मणिपुर की बहन - बेटियों के सार्वजनिक चीरहरण पे, मौन धारण करने वाले के खिलाफ. Vote for Manipur.
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सातवें चरण पर कहा कि, आज बिहार की 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिन सीटों से विपक्ष को उम्मीदें हैं वह भी उन्हें नहीं मिलेंगी. देश का गरीब वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है. हम बिहार की 8 की 8 सीटें जीतेंगे.
  • लोजपा (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 6 चरणों की तरह सातवें चरण में भी NDA के पक्ष में मतदान होगा. इसमें कहीं कोई शक नहीं है कि हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे और PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण पर कहा कि, यह लोकतंत्र का महापर्व है. लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि नए विश्वास के साथ मतदान करें.
  • सुबह 7 बजे से बिहार की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

नालंदा सीट पर वोटिंग :

  • नालंदा में शाम 5 बजे तक 45.19 फीसदी मतदान.
  • नालंदा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 38.49 फीसदी मतदान.
  • नालंदा में दोपहर 1 बजे तक 32.94% मतदान.
  • नालंदा सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.30 फीसदी वोटिंग.
  • नालंदा सीट पर सुबह 9 बजे तक 09.17 फीसदी वोटिंग.
  • नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने परिवार संग प्रखंड कार्यालय बिहारशरीफ के 219 मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया.
  • नालंदा के राणा बीघा बूथ संख्या 162 पर ढ़ाई घंटे से ईवीएम खराब होने के कारण जनता परेशान. वहीं, महलपर उर्दू मध्य विद्यालय बूथ संख्या 291, 292 पर पर्ची के अभाव में लोग घर लौट रहे हैं.
  • बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बेन प्रखंड के मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 238 पर वोट डाला. लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि, इस बार बिहार में कई गठबंधन के प्रत्याशियों का जमानत जब्त होगा.
  • नालंदा के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 188 पर ईवीएम मशीन खराब. अभी तक नहीं शुरू हुआ है मतदान. बिहार शरीफ के जिला परिषद परिसर में बनाया गया आदर्श मतदान केंद्र. ईवीएम बदला गया.
  • नालंदा में NDA प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने मत का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की और कहा कि देश को मोदी की जरूरत है. साथ ही बिहार में 40 सीटों पर जीत का दावा किया.
  • 161 बूथ संख्या पर इस्लामपुर के हैदरचक मध्य विद्यालय में एक परिवार ने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों से वोट की अपील की.
  • नालंदा में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू.

पटना साहिब सीट पर वोटिंग :

  • पटना साहिब में शाम 5 बजे तक 43.40 फीसदी वोटिंग.
  • पटना साहिब सीट पर दोपहर 3 बजे तक 66.85 फीसदी मतदान.
  • पटना साहिब में दोपहर 1 बजे तक 29.22% वोटिंग.
  • पटना साहिब सीट पर सुबह 11 बजे तक 19.33 फीसदी वोटिंग.
  • पटना साहिब सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.76 फीसदी वोटिंग.
  • बख्तियारपुर के मंजू देवी उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान.
  • पटना साहिब के बूथ नंबर 236 पर मतदाताओं को तोहफे में मिल रहा पौधा, चुनाव आयोग की पहल.
  • पटना साहिब के बूथ संख्या 345 पर बीजेपी के संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया भी वोट देने के इंतजार में लाइन में खड़े दिखे.
  • पटना साहिब लोक सभा सीट पर बूथ संख्या 116, 117, 118 पर जबरदस्त उत्साह, महिलाओं की लंबी कतार.
  • पटना साहिब सीट पर सुबह से कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी कतार.
  • पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के सामने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत हैं.

पाटलिपुत्र सीट पर वोटिंग :

  • पाटलिपुत्र में शाम 5 बजे तक 56.86 फीसदी मतदान.
  • पाटलिपुत्र सीट पर दोपहर 3 बजे तक 49.89 फीसदी मतदान.
  • पाटलिपुत्र सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.78% मतदान.
  • पाटलिपुत्र सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.68 फीसदी वोटिंग.
  • पाटलिपुत्र सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.39 फीसदी वोटिंग.
  • मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के सरफाबाद बलियारी में बूथ नं 169 में 103 साल के बुजुर्ग वोटर बच्चू चौधरी ने किया मतदान.
  • RJD का गमछा लेकर वोट डालने पहुंचे लालू प्रसाद यादव, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी.
  • RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने वेटनरी कॉलेज में मतदान किया.
  • पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मनेर विधानसभा बूथ संख्या 69 पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने डाला वोट. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की. साथ ही कहा कि पाटलिपुत्र से मीसा भारती की जीत होगी और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
  • मंत्री नितिन नवीन ने मिलर स्कूल बूथ संख्या 342 पर परिवार के साथ किया मतदान.
  • पूर्व सांसद व भाजपा के संस्थापक सदस्य आरके सिन्हा ने लोयोला स्कूल में वोट डाला.
  • भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिंहा और उनकी पत्नी ने लोयला स्कूल में वोट डाला.
  • पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा के घूरना बिगहा बूथ नंबर 188 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. सुबह के साढ़े आठ बजे तक एक भी मत नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया है.
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद Patna Women's कॉलेज के बूथ पर परिवार संग डाला वोट.
  • धनरूआ प्रखंड के किस्तीपुर गांव के बूथ संख्या 293 पर नहीं है शेड की व्यवस्था. कड़ी धूप में लाइन लगाकर महिला दे रही है वोट.
  • पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ संख्या 171 पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला.
  • मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन 400 पार पहुंच रहा है.
  • रोहिणी आचार्य ने वोट देने के बाद कहा कि मैंने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला है और मैंने अपने वोट मणिपुर के महिलाओं के लिए किया है.
  • लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य मतदान करने वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
  • रामकृपाल यादव ने किया मतदान, बोले लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचते हैं.
  • राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 350 में डाला अपना वोट, लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की.
  • मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के धनरूआ प्रखंड के बूथ संख्या 267 पर ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार. अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट. यहां करीब 723 मतदाता. इलाके में रोड और स्कूल नहीं होने से ग्रामीण नाराज.
  • एन कॉलेज मतदान केन्द्र पर जीरो वेस्ट इलेक्शन का सेल्फी प्वाइंट, लोग मतदान करने के बाद ले रहे सेल्फी.
  • पटना के मिलर स्कूल बूथ संख्या 342 पर एक महिला वोटर अपने 2 महीने के बच्चे को लेकर वोट देने पहुंचीं.
  • पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा और खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र संकरण भी वोट डालने राज भवन स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बूथ पर पहुंचे.
  • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित पुस्तकालय भवन के बूथ नंबर 170 पर मतदान करेंगे.
  • मसौढ़ी बूथ संख्या 63 पर बकरा लेकर मतदान करने पहुंचा वोटर.
  • पाटलिपुत्रा लोकसभा : मसौढ़ी में मतदान केन्द्र पर सुबह से वोटरों की लंबी लंब कतार.

आरा सीट पर वोटिंग :

  • आरा में शाम 5 बजे तक 46.49 फीसदी मतदान.
  • आरा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.90 फीसदी मतदान.
  • आरा में दोपहर 1 बजे तक 33.07% मतदान.
  • आरा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसदी वोटिंग.
  • आरा सीट पर सुबह 9 बजे तक 09.32 फीसदी वोटिंग.
  • लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर एक दारोगा गर्मी से बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया गया. बड़हरा विधानसभा के सिन्हा गांव के समीप की घटना.
  • वोट देने के लिए लाइन में लगे एक बुजुर्ग मतदाता हुए बेहोश, बुजुर्ग का सिर फटा, लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
  • आरा लोकसभा के बूथ संख्या 310 पर 100 वर्षीय महिला दयामुनि देवी ने अपने मत का प्रयोग किया.
  • आरा के बूथ संख्या 245 पर वोट 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान किया.
  • आरा सदर के बलबतरा मोहल्ला में बूथ संख्या 87 पर ईवीएम खराब की शिकायत, सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई सूचना, एक घंटे मतदान बाधित.
  • आरा में बूथ नंबर 201, जैन स्कूल में 80 वर्षीय बुजुर्ग सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे.
  • आरा में सुबह से बूथों पर लोगों की भारी भीड़.

बक्सर सीट पर वोटिंग :

  • बक्सर में शाम 5 बजे तक 52.29 फीसदी मतदान.
  • बक्सर में दोपहर 3 बजे तक 45.90 फीसदी मतदान.
  • बक्सर में दोपहर 1 बजे तक 37.79% मतदान.
  • बक्सर सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.89 फीसदी वोटिंग.
  • बक्सर सीट पर सुबह 9 बजे तक 08.32 फीसदी वोटिंग.
  • बक्सर में एमपी हाई स्कूल में बने आदर्श बूथ पर एक महिला पुलिसकर्मी की तबीयत हुई खराब.
  • बक्सर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह. जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, इस बार 2019 का रिकॉर्ड टूटेगा, यहां महिला मतदाता में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
  • जगदीशपुर पंचायत मतदान केंद्र संख्या 199-200 पर लोगों में दिखा गजब का उत्साह.
  • बक्सर लोकसभा क्षेत्र के 1941 मतदान केंद्रों पर वोटिंग. भीषण गर्मी के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार.
  • जिले के 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 14 प्रत्याशियो के भाग्य का आज फैसला करेंगे.
  • बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा के 1941 मतदान केंद्रों पर वोटिंग.

सासाराम सीट पर वोटिंग :

  • सासाराम में शाम 5 बजे तक 48.86 फीसदी मतदान.
  • सासाराम में दोपहर 3 बजे तक 44.80 फीसदी मतदान.
  • सासाराम में दोपहर 1 बजे तक 37.12% मतदान.
  • सासाराम सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.09 फीसदी वोटिंग.
  • सासाराम सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.18 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने अपने परिवार के साथ बूथ संख्या 63 पर किया मतदान.
  • सासाराम में पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने जमुहार मतदान केंद्र पर परिवार संग डाला वोट.
  • सासाराम लोकसभा के तकिया स्थित मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग मतदाता ठेला पर बैठकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता अली हुसैन ने बताया कि वह काफी खुश है. पिछले 40 साल से वह मतदान कर रहे हैं.
  • सासाराम लोकसभा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू.
  • सासाराम क्षेत्र में करीब 19 लाख मतदाता. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी में सीधा मुकाबला.

काराकाट सीट पर वोटिंग :

  • काराकाट में शाम 5 बजे तक 49.16 फीसदी मतदान.
  • काराकाट में दोपहर 3 बजे तक 45.06 फीसदी मतदान.
  • काराकाट में दोपहर 1 बजे तक 39.53% मतदान.
  • काराकाट सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.92 फीसदी वोटिंग.
  • काकाराट सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.75 फीसदी वोटिंग.
  • भोजपुरी गायक और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने कहा कि, मैं कुछ भी नहीं हूं, लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं और मैं इससे खुश हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना बहुमूल्य वोट दें. लोगों के आशीर्वाद के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
  • काराकाट लोक सभा क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा अंतर्गत मध्य विद्यालय पिपरा, बूथ क्रमांक 8 और 9 पर सुबह 6:00 बजे से ही लंबी लाइन लगी है. खासकर महिलाओं की लंबी कतार है.
  • बूथ संख्या 212 पर आदर्श बूथ बनाया गया है, जहां सुबह से मतदाताओं की लंबी लंबी कतार.
  • काराकाट सीट पर अंतिम चरण के मतदान को लेकर वोटिंग.

जहानाबाद सीट पर वोटिंग :

  • जहानाबाद में शाम 5 बजे तक 50.23 फीसदी मतदान.
  • जहानाबाद में दोपहर 3 बजे तक 43.46 फीसदी वोटिंग.
  • जहानाबाद में दोपहर 1 बजे तक 36.66% मतदान.
  • जहानाबाद सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.09 फीसदी मतदान.
  • जहानाबाद सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.21 फीसदी मतदान.
  • जहानाबाद के बूथ नंबर- 36 पर एक घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान.
  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने कहा, जनतंत्र में मतदान बहुत बड़ा पर्व होता है. सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मतदान जरूर करना चाहिए मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है.
  • पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महकार के बूथ संख्या 38 पर डाला वोट. साथ में पुत्र संतोष कुमार सुमन, पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों ने भी किया मतदान.
  • महकार में बड़ी संख्या में वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं ग्रामीण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महकार बूथ संख्या 38 पर वोटरों की लंबी कतार.
  • जहानाबाद संसदीय सीट पर गया जिले के अतरी प्रखंड के महकार गांव के ग्रामीणों में मतदान को लेकर खासा उत्साह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पैतृक गांव है महकार.

इन प्रमुख चेहरों की किस्मत का होगा फैसला: पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं. उनके सामने फिर से बीजेपी के रामकृपाल यादव उम्मीदवार हैं, वह 2014 और 2019 में मीसा को हरा चुके हैं. पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का सामना पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित से हो रहा है, जबकि आरा में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद चुनौती दे रहे हैं. वहीं, काराकाट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राजनीतिक साख दांव पर लगी है.

मतदान को लेकर क्या है पूरा आंकड़ा? : इन 8 लोकसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 20 लाख 45 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 85 लाख 1 हजार 620, महिला मतदाताओं की संख्या 77 लाख 2 हजार 559 और ट्रांसजेंडर की संख्या 415 है. कुल 16634 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 7878 पोलिंग बूथ पर वेव कास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी. 7वें चरण में कुल 134 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. जिसमें 122 पुरुष और 12 महिला प्रत्याशी हैं.

मतदाताओं का डिटेल : 7वें चरण के मतदाताओं में 85 वर्ष से ऊपर और 100 वर्ष से ऊपर के भी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 168097 है. 85 वर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या 161102 है. ओवर ऐज वोटर की संख्या 31 है. 100 वर्ष से ऊपर वोटरों की संख्या 4331 है. सर्विस वोटर की संख्या 65158 है. 18 से 19 वर्ष के वोटरों की संख्या 223863 है. 20 से 29 वर्ष के वोटरों की संख्या 32 लाख 26 हजार 847 है.

नालंदा लोकसभा : नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा एवं हरनौत आता है. जहां पर सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 2288240 कुल मतदाताओं की संख्या है. जिसमें पुरुषों की संख्या 1196965 है. महिलाओं की संख्या 1091206 है. ट्रांसजेंडर की आबादी 69 है.

पटना साहिब लोकसभा : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हारार, पटना साहिब एवं फतुहा विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2292045 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1208000 है. महिला मतदाताओं की संख्या 1083934 है. ट्रांसजेंडर की की संख्या 111 है.

पाटलिपुत्र लोकसभा : पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, पालीगंज, एवं विक्रम विधानसभा क्षेत्र आता है. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की कुल मतदाताओं की संख्या 2073685 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1089278 है. महिला मतदाताओं की संख्या 984351 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 56 है.

आरा लोकसभा : आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा आता है. संदेश, बरहरा, आरा, अगियाव , तरारी, जगदीशपुर, एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2165574 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1151480 है. महिला मतदाताओं की संख्या 1014061 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 33 है.

बक्सर लोकसभा : बक्सर लोकसभा में 6 विधानसभा आता है. ब्रह्मपुर बक्सर, डुमराव राजपुर, रामगढ़ एवं दिनारा विधानसभा क्षेत्र आता है. बक्सर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1923164 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1006224 है. महिला मतदाताओं की संख्या 916923 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 17 है.

सासाराम (सु )लोकसभा : सासाराम (सु)लोकसभा में 6 विधानसभा आता है. मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, एवं करगहर विधानसभा क्षेत्र. सासाराम लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1910368 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 996416 है. महिला मतदाताओं की संख्या 913925 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 27 है.

काराकाट लोकसभा : कराकाट लोकसभा में 6 विधानसभा आता है. नोखा, डेहरी, काराकाट गोह, ओवरा और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र आता है. कराकाट लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1881191 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 980045 है. महिला मतदाताओं की संख्या 901076 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 70 है.

जहानाबाद लोकसभा : जहानाबाद लोकसभा में 6 विधानसभा आता है. अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर और अतरी विधानसभा क्षेत्र आता है. जहानाबाद लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1670327 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 873212 है. महिला मतदाताओं की संख्या 797083 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 32 है.

कैसी है निर्वाचन आयोग की तैयारी : निर्वाचन आयोग ने 7वें चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिया है. भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार छायादार जगह पर शेड की व्यवस्था हो. जिन मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था नहीं है वहां सामियाना लगाया जाए, ताकि मतदाताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो.

गर्मी से बढ़ सकती है परेशानी: गर्मी को देखते हुए सभी मतदान बूथों पर पानी का व्यापक इंतजाम किया जाए इसके अलावे मेडिकल किट की सुविधा भी उपलब्ध हो ताकि यदि किसी मतदाता का तबीयत खराब होता है तो उसका वहां प्राथमिक उपचार हो सके. मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए ताकि गर्भवती महिला, बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांगों को किसी तरीके से परेशानी ना हो. निशुल्क वाहन की व्यवस्था की जाए ताकि 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं एवं गर्भवती महिला मतदाता को किसी तरीके की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें:

काराकाट और पाटलिपुत्र में किसका वोट काटेंगे ओवैसी? जानिए क्या है 7वें चरण को लेकर पूरी पटकथा - LOK SABHA ELECTION 2024

परिसीमन के बाद तीनों चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2019 में रविशंकर ने शत्रुघ्न को किया था 'खामोश' - lok sabha election 2024

नालंदा में जीत की गारंटी हैं नीतीश कुमार, सवाल- क्या इस बार नीतीश का गढ़ भेद पाएगा महागठबंधन ? - NITISH KUMAR

क्या रिकॉर्ड बनाएंगे RK सिंह या सुदामा प्रसाद बनेंगे 'बाजीगर'? जानिए आरा लोकसभा सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024

निर्दलीय ने बढ़ाई दिग्गजों की परेशानी, अपने और बाहरी दोनों से टेंशन, सवाल-कौन करेगा किला फतह? - Buxar Lok Sabha seat

पवन सिंह की इंट्री से काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला, यहां जीत हासिल करना 'लॉलीपॉप' नहीं - lok sabha election 2024

क्या सासाराम में लगेगी BJP की हैट्रिक, शिवेश और मनोज में कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - SASARAM LOK SABHA SEAT

जहानाबाद में लालू-नीतीश की बढ़ी टेंशन, निर्दलीय और बसपा उम्मीदवार से मिल रही चुनौती, देखें पूरा समीकरण - Lok Sabha Election 2024

पटना: लोकसभा चुनाव 2014 के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए बिहार में 8 लोकसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग खत्म हो गई. इनमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीट शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की थी. भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजामात किए गए थे, ताकि मतदाताओं की अधिक परेशानी न हो.

Bihar Lok Sabha 7th Phase Voting Updates :

  • बिहार में शाम 6 बजे तक 50.56 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 46.50 फीसदी, पटना साहिब 45.00 में फीसदी, पाटलिपुत्र में 56.91 फीसदी, आरा में 48.50 फीसदी, बक्सर में 53.70 फीसदी, सासाराम में 51.00 फीसदी, काराकाट में 53.44 फीसदी और जहानाबाद में 51.20 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में शाम 6 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में शाम 6 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में शाम 5 बजे तक 48.86 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 45.19 फीसदी, पटना साहिब 43.40 में फीसदी, पाटलिपुत्र में 56.86 फीसदी, आरा में 46.49 फीसदी, बक्सर में 52.29 फीसदी, सासाराम में 48.86 फीसदी, काराकाट में 49.16 फीसदी और जहानाबाद में 50.23 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में दोपहर 3 बजे तक 42.95 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 38.49 फीसदी, पटना साहिब 66.85 में फीसदी, पाटलिपुत्र में 49.89 फीसदी, आरा में 40.98 फीसदी, बक्सर में 45.90 फीसदी, सासाराम में 44.80 फीसदी, काराकाट में 45.06 फीसदी और जहानाबाद में 43.46 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
    बिहार में दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.65 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 32.94 फीसदी, पटना साहिब में 29.22 फीसदी, पाटलिपुत्र में 40.78 फीसदी, आरा में 33.07 फीसदी, बक्सर में 37.79 फीसदी, सासाराम में 37.12 फीसदी, काराकाट में 39.53 फीसदी और जहानाबाद में 36.66 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.25 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 24.30 फीसदी, पटना साहिब में 19.33 फीसदी, पाटलिपुत्र में 27.68 फीसदी, आरा में 21.19 फीसदी, बक्सर में 25.89 फीसदी, सासाराम में 22.09 फीसदी, काराकाट में 27.92 फीसदी और जहानाबाद में 27.09 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.58 फीसदी वोटिंग. नालंदा में 09.17 फीसदी, पटना साहिब में 10.76 फीसदी, पाटलिपुत्र में 12.39 फीसदी, आरा में 09.32 फीसदी, बक्सर में 08.32 फीसदी, सासाराम में 11.18 फीसदी, काराकाट में 11.75 फीसदी और जहानाबाद में 12.21 फीसदी मतदान हुआ.
    बिहार में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
    बिहार में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि, मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें. ये देश का चुनाव है. जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है. INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है.
  • RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं. हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए. हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है.
  • पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, देश में, बिहार में और पटना साहिब में बहुत निर्णायक विजय होने जा रही है. 4 जून को 400 पार और जनता के आशीर्वाद से पटना साहिब 4 लाख पार.
  • बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट का चोट देने का काम करें. पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है. फोटोशूट खत्म हो जाएगा उसके बाद वे वापस आ जाएंगे. बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं.
  • वोट करने के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एस्क अकाउंट पर लिखा- मेरा वोट मणिपुर की बहन - बेटियों के सार्वजनिक चीरहरण पे, मौन धारण करने वाले के खिलाफ. Vote for Manipur.
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सातवें चरण पर कहा कि, आज बिहार की 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिन सीटों से विपक्ष को उम्मीदें हैं वह भी उन्हें नहीं मिलेंगी. देश का गरीब वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है. हम बिहार की 8 की 8 सीटें जीतेंगे.
  • लोजपा (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 6 चरणों की तरह सातवें चरण में भी NDA के पक्ष में मतदान होगा. इसमें कहीं कोई शक नहीं है कि हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे और PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण पर कहा कि, यह लोकतंत्र का महापर्व है. लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि नए विश्वास के साथ मतदान करें.
  • सुबह 7 बजे से बिहार की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

नालंदा सीट पर वोटिंग :

  • नालंदा में शाम 5 बजे तक 45.19 फीसदी मतदान.
  • नालंदा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 38.49 फीसदी मतदान.
  • नालंदा में दोपहर 1 बजे तक 32.94% मतदान.
  • नालंदा सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.30 फीसदी वोटिंग.
  • नालंदा सीट पर सुबह 9 बजे तक 09.17 फीसदी वोटिंग.
  • नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने परिवार संग प्रखंड कार्यालय बिहारशरीफ के 219 मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया.
  • नालंदा के राणा बीघा बूथ संख्या 162 पर ढ़ाई घंटे से ईवीएम खराब होने के कारण जनता परेशान. वहीं, महलपर उर्दू मध्य विद्यालय बूथ संख्या 291, 292 पर पर्ची के अभाव में लोग घर लौट रहे हैं.
  • बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बेन प्रखंड के मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 238 पर वोट डाला. लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि, इस बार बिहार में कई गठबंधन के प्रत्याशियों का जमानत जब्त होगा.
  • नालंदा के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 188 पर ईवीएम मशीन खराब. अभी तक नहीं शुरू हुआ है मतदान. बिहार शरीफ के जिला परिषद परिसर में बनाया गया आदर्श मतदान केंद्र. ईवीएम बदला गया.
  • नालंदा में NDA प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने मत का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की और कहा कि देश को मोदी की जरूरत है. साथ ही बिहार में 40 सीटों पर जीत का दावा किया.
  • 161 बूथ संख्या पर इस्लामपुर के हैदरचक मध्य विद्यालय में एक परिवार ने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों से वोट की अपील की.
  • नालंदा में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू.

पटना साहिब सीट पर वोटिंग :

  • पटना साहिब में शाम 5 बजे तक 43.40 फीसदी वोटिंग.
  • पटना साहिब सीट पर दोपहर 3 बजे तक 66.85 फीसदी मतदान.
  • पटना साहिब में दोपहर 1 बजे तक 29.22% वोटिंग.
  • पटना साहिब सीट पर सुबह 11 बजे तक 19.33 फीसदी वोटिंग.
  • पटना साहिब सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.76 फीसदी वोटिंग.
  • बख्तियारपुर के मंजू देवी उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान.
  • पटना साहिब के बूथ नंबर 236 पर मतदाताओं को तोहफे में मिल रहा पौधा, चुनाव आयोग की पहल.
  • पटना साहिब के बूथ संख्या 345 पर बीजेपी के संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया भी वोट देने के इंतजार में लाइन में खड़े दिखे.
  • पटना साहिब लोक सभा सीट पर बूथ संख्या 116, 117, 118 पर जबरदस्त उत्साह, महिलाओं की लंबी कतार.
  • पटना साहिब सीट पर सुबह से कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी कतार.
  • पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के सामने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत हैं.

पाटलिपुत्र सीट पर वोटिंग :

  • पाटलिपुत्र में शाम 5 बजे तक 56.86 फीसदी मतदान.
  • पाटलिपुत्र सीट पर दोपहर 3 बजे तक 49.89 फीसदी मतदान.
  • पाटलिपुत्र सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.78% मतदान.
  • पाटलिपुत्र सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.68 फीसदी वोटिंग.
  • पाटलिपुत्र सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.39 फीसदी वोटिंग.
  • मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के सरफाबाद बलियारी में बूथ नं 169 में 103 साल के बुजुर्ग वोटर बच्चू चौधरी ने किया मतदान.
  • RJD का गमछा लेकर वोट डालने पहुंचे लालू प्रसाद यादव, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी.
  • RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने वेटनरी कॉलेज में मतदान किया.
  • पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मनेर विधानसभा बूथ संख्या 69 पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने डाला वोट. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की. साथ ही कहा कि पाटलिपुत्र से मीसा भारती की जीत होगी और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
  • मंत्री नितिन नवीन ने मिलर स्कूल बूथ संख्या 342 पर परिवार के साथ किया मतदान.
  • पूर्व सांसद व भाजपा के संस्थापक सदस्य आरके सिन्हा ने लोयोला स्कूल में वोट डाला.
  • भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिंहा और उनकी पत्नी ने लोयला स्कूल में वोट डाला.
  • पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा के घूरना बिगहा बूथ नंबर 188 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. सुबह के साढ़े आठ बजे तक एक भी मत नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया है.
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद Patna Women's कॉलेज के बूथ पर परिवार संग डाला वोट.
  • धनरूआ प्रखंड के किस्तीपुर गांव के बूथ संख्या 293 पर नहीं है शेड की व्यवस्था. कड़ी धूप में लाइन लगाकर महिला दे रही है वोट.
  • पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ संख्या 171 पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला.
  • मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन 400 पार पहुंच रहा है.
  • रोहिणी आचार्य ने वोट देने के बाद कहा कि मैंने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला है और मैंने अपने वोट मणिपुर के महिलाओं के लिए किया है.
  • लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य मतदान करने वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
  • रामकृपाल यादव ने किया मतदान, बोले लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचते हैं.
  • राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 350 में डाला अपना वोट, लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की.
  • मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के धनरूआ प्रखंड के बूथ संख्या 267 पर ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार. अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट. यहां करीब 723 मतदाता. इलाके में रोड और स्कूल नहीं होने से ग्रामीण नाराज.
  • एन कॉलेज मतदान केन्द्र पर जीरो वेस्ट इलेक्शन का सेल्फी प्वाइंट, लोग मतदान करने के बाद ले रहे सेल्फी.
  • पटना के मिलर स्कूल बूथ संख्या 342 पर एक महिला वोटर अपने 2 महीने के बच्चे को लेकर वोट देने पहुंचीं.
  • पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा और खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र संकरण भी वोट डालने राज भवन स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बूथ पर पहुंचे.
  • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित पुस्तकालय भवन के बूथ नंबर 170 पर मतदान करेंगे.
  • मसौढ़ी बूथ संख्या 63 पर बकरा लेकर मतदान करने पहुंचा वोटर.
  • पाटलिपुत्रा लोकसभा : मसौढ़ी में मतदान केन्द्र पर सुबह से वोटरों की लंबी लंब कतार.

आरा सीट पर वोटिंग :

  • आरा में शाम 5 बजे तक 46.49 फीसदी मतदान.
  • आरा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.90 फीसदी मतदान.
  • आरा में दोपहर 1 बजे तक 33.07% मतदान.
  • आरा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसदी वोटिंग.
  • आरा सीट पर सुबह 9 बजे तक 09.32 फीसदी वोटिंग.
  • लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर एक दारोगा गर्मी से बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया गया. बड़हरा विधानसभा के सिन्हा गांव के समीप की घटना.
  • वोट देने के लिए लाइन में लगे एक बुजुर्ग मतदाता हुए बेहोश, बुजुर्ग का सिर फटा, लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
  • आरा लोकसभा के बूथ संख्या 310 पर 100 वर्षीय महिला दयामुनि देवी ने अपने मत का प्रयोग किया.
  • आरा के बूथ संख्या 245 पर वोट 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान किया.
  • आरा सदर के बलबतरा मोहल्ला में बूथ संख्या 87 पर ईवीएम खराब की शिकायत, सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई सूचना, एक घंटे मतदान बाधित.
  • आरा में बूथ नंबर 201, जैन स्कूल में 80 वर्षीय बुजुर्ग सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे.
  • आरा में सुबह से बूथों पर लोगों की भारी भीड़.

बक्सर सीट पर वोटिंग :

  • बक्सर में शाम 5 बजे तक 52.29 फीसदी मतदान.
  • बक्सर में दोपहर 3 बजे तक 45.90 फीसदी मतदान.
  • बक्सर में दोपहर 1 बजे तक 37.79% मतदान.
  • बक्सर सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.89 फीसदी वोटिंग.
  • बक्सर सीट पर सुबह 9 बजे तक 08.32 फीसदी वोटिंग.
  • बक्सर में एमपी हाई स्कूल में बने आदर्श बूथ पर एक महिला पुलिसकर्मी की तबीयत हुई खराब.
  • बक्सर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह. जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, इस बार 2019 का रिकॉर्ड टूटेगा, यहां महिला मतदाता में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
  • जगदीशपुर पंचायत मतदान केंद्र संख्या 199-200 पर लोगों में दिखा गजब का उत्साह.
  • बक्सर लोकसभा क्षेत्र के 1941 मतदान केंद्रों पर वोटिंग. भीषण गर्मी के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार.
  • जिले के 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 14 प्रत्याशियो के भाग्य का आज फैसला करेंगे.
  • बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा के 1941 मतदान केंद्रों पर वोटिंग.

सासाराम सीट पर वोटिंग :

  • सासाराम में शाम 5 बजे तक 48.86 फीसदी मतदान.
  • सासाराम में दोपहर 3 बजे तक 44.80 फीसदी मतदान.
  • सासाराम में दोपहर 1 बजे तक 37.12% मतदान.
  • सासाराम सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.09 फीसदी वोटिंग.
  • सासाराम सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.18 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने अपने परिवार के साथ बूथ संख्या 63 पर किया मतदान.
  • सासाराम में पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने जमुहार मतदान केंद्र पर परिवार संग डाला वोट.
  • सासाराम लोकसभा के तकिया स्थित मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग मतदाता ठेला पर बैठकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता अली हुसैन ने बताया कि वह काफी खुश है. पिछले 40 साल से वह मतदान कर रहे हैं.
  • सासाराम लोकसभा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू.
  • सासाराम क्षेत्र में करीब 19 लाख मतदाता. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी में सीधा मुकाबला.

काराकाट सीट पर वोटिंग :

  • काराकाट में शाम 5 बजे तक 49.16 फीसदी मतदान.
  • काराकाट में दोपहर 3 बजे तक 45.06 फीसदी मतदान.
  • काराकाट में दोपहर 1 बजे तक 39.53% मतदान.
  • काराकाट सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.92 फीसदी वोटिंग.
  • काकाराट सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.75 फीसदी वोटिंग.
  • भोजपुरी गायक और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने कहा कि, मैं कुछ भी नहीं हूं, लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं और मैं इससे खुश हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना बहुमूल्य वोट दें. लोगों के आशीर्वाद के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
  • काराकाट लोक सभा क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा अंतर्गत मध्य विद्यालय पिपरा, बूथ क्रमांक 8 और 9 पर सुबह 6:00 बजे से ही लंबी लाइन लगी है. खासकर महिलाओं की लंबी कतार है.
  • बूथ संख्या 212 पर आदर्श बूथ बनाया गया है, जहां सुबह से मतदाताओं की लंबी लंबी कतार.
  • काराकाट सीट पर अंतिम चरण के मतदान को लेकर वोटिंग.

जहानाबाद सीट पर वोटिंग :

  • जहानाबाद में शाम 5 बजे तक 50.23 फीसदी मतदान.
  • जहानाबाद में दोपहर 3 बजे तक 43.46 फीसदी वोटिंग.
  • जहानाबाद में दोपहर 1 बजे तक 36.66% मतदान.
  • जहानाबाद सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.09 फीसदी मतदान.
  • जहानाबाद सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.21 फीसदी मतदान.
  • जहानाबाद के बूथ नंबर- 36 पर एक घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान.
  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने कहा, जनतंत्र में मतदान बहुत बड़ा पर्व होता है. सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मतदान जरूर करना चाहिए मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है.
  • पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महकार के बूथ संख्या 38 पर डाला वोट. साथ में पुत्र संतोष कुमार सुमन, पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों ने भी किया मतदान.
  • महकार में बड़ी संख्या में वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं ग्रामीण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महकार बूथ संख्या 38 पर वोटरों की लंबी कतार.
  • जहानाबाद संसदीय सीट पर गया जिले के अतरी प्रखंड के महकार गांव के ग्रामीणों में मतदान को लेकर खासा उत्साह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पैतृक गांव है महकार.

इन प्रमुख चेहरों की किस्मत का होगा फैसला: पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं. उनके सामने फिर से बीजेपी के रामकृपाल यादव उम्मीदवार हैं, वह 2014 और 2019 में मीसा को हरा चुके हैं. पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का सामना पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित से हो रहा है, जबकि आरा में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद चुनौती दे रहे हैं. वहीं, काराकाट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राजनीतिक साख दांव पर लगी है.

मतदान को लेकर क्या है पूरा आंकड़ा? : इन 8 लोकसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 20 लाख 45 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 85 लाख 1 हजार 620, महिला मतदाताओं की संख्या 77 लाख 2 हजार 559 और ट्रांसजेंडर की संख्या 415 है. कुल 16634 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 7878 पोलिंग बूथ पर वेव कास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी. 7वें चरण में कुल 134 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. जिसमें 122 पुरुष और 12 महिला प्रत्याशी हैं.

मतदाताओं का डिटेल : 7वें चरण के मतदाताओं में 85 वर्ष से ऊपर और 100 वर्ष से ऊपर के भी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 168097 है. 85 वर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या 161102 है. ओवर ऐज वोटर की संख्या 31 है. 100 वर्ष से ऊपर वोटरों की संख्या 4331 है. सर्विस वोटर की संख्या 65158 है. 18 से 19 वर्ष के वोटरों की संख्या 223863 है. 20 से 29 वर्ष के वोटरों की संख्या 32 लाख 26 हजार 847 है.

नालंदा लोकसभा : नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा एवं हरनौत आता है. जहां पर सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 2288240 कुल मतदाताओं की संख्या है. जिसमें पुरुषों की संख्या 1196965 है. महिलाओं की संख्या 1091206 है. ट्रांसजेंडर की आबादी 69 है.

पटना साहिब लोकसभा : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हारार, पटना साहिब एवं फतुहा विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2292045 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1208000 है. महिला मतदाताओं की संख्या 1083934 है. ट्रांसजेंडर की की संख्या 111 है.

पाटलिपुत्र लोकसभा : पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, पालीगंज, एवं विक्रम विधानसभा क्षेत्र आता है. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की कुल मतदाताओं की संख्या 2073685 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1089278 है. महिला मतदाताओं की संख्या 984351 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 56 है.

आरा लोकसभा : आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा आता है. संदेश, बरहरा, आरा, अगियाव , तरारी, जगदीशपुर, एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2165574 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1151480 है. महिला मतदाताओं की संख्या 1014061 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 33 है.

बक्सर लोकसभा : बक्सर लोकसभा में 6 विधानसभा आता है. ब्रह्मपुर बक्सर, डुमराव राजपुर, रामगढ़ एवं दिनारा विधानसभा क्षेत्र आता है. बक्सर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1923164 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1006224 है. महिला मतदाताओं की संख्या 916923 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 17 है.

सासाराम (सु )लोकसभा : सासाराम (सु)लोकसभा में 6 विधानसभा आता है. मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, एवं करगहर विधानसभा क्षेत्र. सासाराम लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1910368 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 996416 है. महिला मतदाताओं की संख्या 913925 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 27 है.

काराकाट लोकसभा : कराकाट लोकसभा में 6 विधानसभा आता है. नोखा, डेहरी, काराकाट गोह, ओवरा और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र आता है. कराकाट लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1881191 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 980045 है. महिला मतदाताओं की संख्या 901076 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 70 है.

जहानाबाद लोकसभा : जहानाबाद लोकसभा में 6 विधानसभा आता है. अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर और अतरी विधानसभा क्षेत्र आता है. जहानाबाद लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1670327 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 873212 है. महिला मतदाताओं की संख्या 797083 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 32 है.

कैसी है निर्वाचन आयोग की तैयारी : निर्वाचन आयोग ने 7वें चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिया है. भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार छायादार जगह पर शेड की व्यवस्था हो. जिन मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था नहीं है वहां सामियाना लगाया जाए, ताकि मतदाताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो.

गर्मी से बढ़ सकती है परेशानी: गर्मी को देखते हुए सभी मतदान बूथों पर पानी का व्यापक इंतजाम किया जाए इसके अलावे मेडिकल किट की सुविधा भी उपलब्ध हो ताकि यदि किसी मतदाता का तबीयत खराब होता है तो उसका वहां प्राथमिक उपचार हो सके. मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए ताकि गर्भवती महिला, बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांगों को किसी तरीके से परेशानी ना हो. निशुल्क वाहन की व्यवस्था की जाए ताकि 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं एवं गर्भवती महिला मतदाता को किसी तरीके की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें:

काराकाट और पाटलिपुत्र में किसका वोट काटेंगे ओवैसी? जानिए क्या है 7वें चरण को लेकर पूरी पटकथा - LOK SABHA ELECTION 2024

परिसीमन के बाद तीनों चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2019 में रविशंकर ने शत्रुघ्न को किया था 'खामोश' - lok sabha election 2024

नालंदा में जीत की गारंटी हैं नीतीश कुमार, सवाल- क्या इस बार नीतीश का गढ़ भेद पाएगा महागठबंधन ? - NITISH KUMAR

क्या रिकॉर्ड बनाएंगे RK सिंह या सुदामा प्रसाद बनेंगे 'बाजीगर'? जानिए आरा लोकसभा सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024

निर्दलीय ने बढ़ाई दिग्गजों की परेशानी, अपने और बाहरी दोनों से टेंशन, सवाल-कौन करेगा किला फतह? - Buxar Lok Sabha seat

पवन सिंह की इंट्री से काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला, यहां जीत हासिल करना 'लॉलीपॉप' नहीं - lok sabha election 2024

क्या सासाराम में लगेगी BJP की हैट्रिक, शिवेश और मनोज में कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - SASARAM LOK SABHA SEAT

जहानाबाद में लालू-नीतीश की बढ़ी टेंशन, निर्दलीय और बसपा उम्मीदवार से मिल रही चुनौती, देखें पूरा समीकरण - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Jun 1, 2024, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.